ETV Bharat / state

सदन में दिखा तेजप्रताप यादव का 'रौद्र रूप', तेजस्वी के समझाने पर भी नहीं हुए शांत - Tejashwi Yadav commented on RSS

आज आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव का रौद्र रूप (Tej Pratap Yadav angry on BJP) देखने को मिला. बीजेपी विधायकों पर वे इस कदर भड़के कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के समझाने के बाद भी शांत नहीं आए. पढ़ें पूरी खबर

सदन में  तेजप्रताप यादव का रौद्र रूप
सदन में तेजप्रताप यादव का रौद्र रूप
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 5:10 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) चल रहा है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. इसी दौरान आज अचानक आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) बीजेपी विधायकों पर तमतमा उठे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) उन्हें शांत करने की कोशिश करते रह गए लेकिन वे चुप नहीं बैठे. आखिरकार स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'

दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरएसएस को लेकर टिप्पणी की (Tejashwi Yadav commented on RSS) थी. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आपत्ति जताई. उनके साथ मंत्री प्रमोद कुमार समेत बीजेपी के कई अन्य मंत्री और विधायकों ने भी बोलना शुरू कर दिया. बीजेपी नेताओं ने साफ कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी हमें बर्दाश्त नहीं.

इसके बाद दोनों तरफ से शो-शराबा शुरू हो गया. एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. तभी अचानक आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव उठ खड़े हुए और जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया. हालांकि माइक ऑफ होने के कारण उनकी आवाज सुनाई नहीं पड़ी लेकिन उनके एक्सप्रेशन और तेवर से साफ पता चल रहा था कि वे बीजेपी विधायकों पर गरमा रहे थे.

वहीं, इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार तेजप्रताप से बैठने को कह रहे थे और उनसे कह रहे थे कि उन्हें बोलने दिया जाए लेकिन न तो तेजप्रताप शांत हुए और न ही बीजेपी के विधायक चुप रहे. आखिरकार बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने 2 बजकर 45 मिनट तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. स्पीकर उठकर चले गए लेकिन आरजेडी और बीजेपी के विधायकों का हंगामा जारी रहा.

ये भी पढ़ें: CPIML के विधायकों ने कहा- बिहार में भगवाकरण की हो रही कोशिश, नहीं करेंगे बर्दाश्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) चल रहा है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. इसी दौरान आज अचानक आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) बीजेपी विधायकों पर तमतमा उठे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) उन्हें शांत करने की कोशिश करते रह गए लेकिन वे चुप नहीं बैठे. आखिरकार स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'

दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरएसएस को लेकर टिप्पणी की (Tejashwi Yadav commented on RSS) थी. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आपत्ति जताई. उनके साथ मंत्री प्रमोद कुमार समेत बीजेपी के कई अन्य मंत्री और विधायकों ने भी बोलना शुरू कर दिया. बीजेपी नेताओं ने साफ कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी हमें बर्दाश्त नहीं.

इसके बाद दोनों तरफ से शो-शराबा शुरू हो गया. एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. तभी अचानक आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव उठ खड़े हुए और जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया. हालांकि माइक ऑफ होने के कारण उनकी आवाज सुनाई नहीं पड़ी लेकिन उनके एक्सप्रेशन और तेवर से साफ पता चल रहा था कि वे बीजेपी विधायकों पर गरमा रहे थे.

वहीं, इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार तेजप्रताप से बैठने को कह रहे थे और उनसे कह रहे थे कि उन्हें बोलने दिया जाए लेकिन न तो तेजप्रताप शांत हुए और न ही बीजेपी के विधायक चुप रहे. आखिरकार बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने 2 बजकर 45 मिनट तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. स्पीकर उठकर चले गए लेकिन आरजेडी और बीजेपी के विधायकों का हंगामा जारी रहा.

ये भी पढ़ें: CPIML के विधायकों ने कहा- बिहार में भगवाकरण की हो रही कोशिश, नहीं करेंगे बर्दाश्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 2, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.