पटना: मधुबनी के खजौली से आरजेडी विधायक सीताराम यादव शिक्षकों से इन दिनों परेशान हैं. शिक्षक उनके आवास का लगातार घेराव कर रहे हैं. अब विधायक जी शिक्षकों के हस्ताक्षरित एक ज्ञापन लेकर विधानसभा पहुंच गए हैं और शिक्षा मंत्री को उसे देने की बात कर रहे हैं.
परेशान हैं विधायक जी
बिहार में इन दिनों शिक्षक हड़ताल पर हैं. समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर शिक्षक बिहार के विधायकों के आवास भी अब घेरने लगे हैं. मधुबनी जिले के खजौली के विधायक सीताराम यादव शिक्षकों के बार-बार आवास घेरने से परेशान हो गये हैं. अंत में हारकर विधायक ने शिक्षकों का हस्ताक्षरित ज्ञापन शिक्षा मंत्री को देने का फैसला लिया है. आरजेडी विधायक ज्ञापन लेकर विधानसभा में अपनी पीड़ा भी बता रहे हैं.
सीताराम यादव ने कहा कि हम शिक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें बताएंगे कि बिहार में शिक्षकों के क्या हालात हैं.
विधायकों पर बना रहे हैं दबाव
विपक्ष लगातार शिक्षकों की हड़ताल और उनकी मांगों को लेकर सरकार को घेर रहा है. लेकिन सरकार का उसपर कोई असर नहीं पड़ रहा है. ऐसे में शिक्षकों की ओर से विधायकों पर और अधिक दबाव बनाने की रणनीति बनाई जा रही है. इसी रणनीति के तहत शिक्षक विधायकों के आवास का घेराव कर रहे हैं.