पटना: राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने दावा किया है कि महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट हैं. कहीं कुछ टूट की संभावना नही है. चुनावी मौसम है, सीट को लेकर सभी दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं.
राजद विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर उन्हें अपना हक मांगने का भी अधिकार है, इसीलिए कुछ बयानबाजी हो रही है, लेकिन सबकुछ ठीक हो जाएगा और हम सभी दल मिलकर बीजेपी को हराएंगे.
'केंद्र सरकार पर तंज'
विधायक ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट है और प्रधानमंत्री विदेश जाकर ट्रंप को चुनाव जीताने में लगे हैं. उन्हें देश की जनता की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा की निश्चित तौर पर हमें ऐसी सरकार को हटाने के लिए एकजुट होना होगा.
'बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा'
रामानुज ने कहा कि हमारे नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी यही कहते हैं कि सभी छोटे दलों को एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू सामाजिक नेता हैं और बयान देते रहते हैं, लेकिन पार्टी का जो निर्णय होगा वो सर्वमान्य होगा.
गिरिराज पर निशाना
राजद विधायक ने एनडीए पर भी तंज कसा और कहा कि एनडीए में घटक दलों का क्या हाल है. देखिए किस तरह आजकल गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री बनने के लिए छटपटा रहे हैं.