पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इसी कड़ी में पटना से सटे मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक सह पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने चौथी बार मनेर विधानसभा से नामंकन किया है. वहीं नामंकन करने के बाद उन्होंने मनेर में अपने सर्मथकों के साथ विशाल रोड शो निकाला.
इस दौरान न कोई मास्क लगाए दिखा और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखाई दिया. दरअसल, मनेर विधानसभा सीट से पिछले तीन बार से आरजेडी पार्टी से विधायक भाई वीरेंद्र है. वहीं पार्टी ने उन पर भरोसा करते हुए चौथी बार भी उन्हें उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद उन्होंने दानापुर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामंकन किया.
'जनता का पूरा विश्वास हम पर है'
चौथी बार टिकट मिलने के बाद भाई वीरेंद्र ने पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी ने एक बार फिर हम पर भरोसा करके मनेर विधानसभा से आरजेडी से उम्मीदवार बनाया है. इस भरोसे पर खरा उतर कर अपने विधानसभा क्षेत्र में आगे भी विकास का कार्य करते आएंगे. साथ ही उन्होंने जनता को भी धन्यवाद दिया और कहा कि जनता का भी पूरा विश्वास हम पर है. अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के लिए हमेशा से कार्य करते रहेंगे. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगर इस बार हमारी सरकार या इस क्षेत्र से विधायक के रुप में जीतते है. तो मनेर विधानसभा क्षेत्र में जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे.
'सरकार ने नहीं दिया ध्यान'
जिसमें अहम रहेगा कि क्षेत्र में युवा को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, मनेर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. उन्होंने कहा कि मनेर सूफी संतों की धरती है और यहां की इतिहास पूरे दुनिया में फैली है. वर्तमान की सरकार मनेर पर्यटन स्थल के नाम पर केवल बातें करते आई है. कई बार इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में अपनी बातें रखी, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके अलावा मनेर कटाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी और मनेर की जनता को कटाव या बाढ़ से बचाने का काम हम करेंगे.
वहीं पार्टी के द्वारा उनके विरोध को लेकर सवाल पर भाई वीरेंद्र ने बताया कि जो लोग विरोध कर रहे हैं. वे लोग पार्टी के नहीं एनडीए के लोग हैं. उनकी साजिश है कि हमारे पार्टी में घुसकर विरोध करवाया रहा हैं. लेकिन ये सब साजिश विफल हो गई है और हमारी पार्टी ने हम पर भरोसा करके चौथी बार टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी विरोध कर रहे हैं अगर हमारे पार्टी के हैं, तो उन्हें भी हम मना लेंगे.
दो पार्टी के प्रवक्ता के बाच होगी कड़ी तक्कर
गौरतलब है कि मनेर विधानसभा से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पिछले तीन बार से पार्टी से विधायक के रूप में जीते हैं, तो वही चौथी बार भी पार्टी ने उन्हें मनेर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद मनेर में कई गुट के लोग इसका विरोध भी कर रहे थे, लेकिन विरोध के बावजूद भी भाई वीरेंद्र ने अपना नामांकन दाखिल किया और जीत की दावे भी कर डालें. तो वही मनेर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में बीजेपी के पार्टी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद बनाए गए हैं. अब ऐसा लग रहा है कि इस बार मुकाबला दो पार्टी के प्रवक्ता के बीच होने जा रही है, तो वही मनेर विधानसभा से बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक श्रीकांत निराला भी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा भी कर दिए हैं.