पटना : आरजेडी के प्रमुख प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर कहा कि बिहार सरकार की 42 दिनों के बाद नींद टूटी है. यह बैठक उन्हें बहुत पहले बुला लेनी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि विरोधी दल के विधायकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनता के बीच राशन वितरण करने की छूट देनी चाहिए.
'सरकार को समस्याओं का करना चाहिए निदान'
आजजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सर्वदलीय बैठक कल बुलाई गई थी उस बैठक को बहुत पहले बुलानी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने बिहार सरकार से मांग किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 243 विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत होना चाहिए और उसे निदान करना चाहिए.
सुशील मोदी बेवजह विपक्ष पर लगा रहे हैं आरोप - भाई वीरेंद्र
विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि अधिकारी गण क्षेत्रों में सही से अनाज का वितरण नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से विरोधी दल के विधायकों को भी छूट मिलनी चाहिए कि वह अपने क्षेत्रों में जाकर जनता की सेवा कर सकें. वहीं, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी इस महामारी के समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. विपक्षी दल के विधायकों ने भी अपने सैलरी से 15 परसेंट की कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है और विकास निधि में से भी 50-50 लाख दिया गया है. बेवजह सुशील मोदी विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं.