ETV Bharat / state

मांझी पर भड़के तेज प्रताप, बोले- 'HAM ने किया महिलाओं का अपमान, अब चलेगा मेरा सुदर्शन चक्र' - etv bihar news in hindi

राज्यसभा चुनाव में मीसा भारती की जगह हिना शहाब को भेजे जाने की हम की मांग पर आरजेडी नेता और विधायक तेजप्रताप यादव (RJD leader Tej Pratap) ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'मांझी की पार्टी ने महिलाओं का अपमान किया है. ऐसे में अब मेरा सुदर्शन चक्र चलेगा.'

tej pratap yadav attacked jitan ram manjhi
tej pratap yadav attacked jitan ram manjhi
author img

By

Published : May 16, 2022, 8:09 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad Elder Son Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) महिलाओं का अपमान कर रही है. राखी की अगर लाज बचानी है तो सुदर्शन चक्र चलना होगा. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है.

पढ़ें- NDA के घटक दल की मांग, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को RJD भेजे राज्यसभा

तेज प्रताप का हम पर हमला: हम के नेता की ओर से मीसा भारती (Tej Pratap Yadav On Misa Bharti) पर हमला करते हुए कहा गया था कि उनका कोई जनाधार नहीं है फिर भी राजद सुप्रीमो उन्हें राज्यसभा बार बार भेजते हैं. इस मसले पर अब तेज प्रताप यादव ने मांझी की पार्टी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मांझी की पार्टी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी बहन मुझे राखी बांधती है तो गलत बोलने वाले लोगों पर सुदर्शन चक्र भी चलेगा. महिलाओं को आगे बढ़ने देना चाहिए, चाहे वे किसी भी दल में हों. महिलाएं मां दर्गा का रूप होती हैं. महिलाओं पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए. उन्होंने पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पूछने पर कहा कि इनसब का फैसला पार्टी के सुप्रीमो करेंगे.

हम ने कही थी ये बात: बता दें कि हाल ही में मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा था कि शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद आरजेडी ने उनके परिवार के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे में हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार (Hina Shahab Rajya Sabha) बनाकर उन्हें सांसद बनाना चाहिए. अब समय आ गया है कि मीसा भारती के बदले वो हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए. जिससे मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधित्व राज्यसभा में बिहार का होगा और समाज काफी खुश होगा. मीसा भारती पर दिए गए बयान के बाद सोमवार को तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया दी है.

'नीतीश को हरिद्वार चले जाना चाहिए': तेज प्रताप यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. राज्य में कोई बड़ा निवेश करने को तैयार नहीं हो रहा है. बीजेपी और जेडीयू के बीच अंदरखाने लड़ाई चल रही है. तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को हरिद्वार जाने की सलाह भी दी.

ये भी पढ़ें - राज्यसभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad Elder Son Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) महिलाओं का अपमान कर रही है. राखी की अगर लाज बचानी है तो सुदर्शन चक्र चलना होगा. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है.

पढ़ें- NDA के घटक दल की मांग, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को RJD भेजे राज्यसभा

तेज प्रताप का हम पर हमला: हम के नेता की ओर से मीसा भारती (Tej Pratap Yadav On Misa Bharti) पर हमला करते हुए कहा गया था कि उनका कोई जनाधार नहीं है फिर भी राजद सुप्रीमो उन्हें राज्यसभा बार बार भेजते हैं. इस मसले पर अब तेज प्रताप यादव ने मांझी की पार्टी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मांझी की पार्टी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी बहन मुझे राखी बांधती है तो गलत बोलने वाले लोगों पर सुदर्शन चक्र भी चलेगा. महिलाओं को आगे बढ़ने देना चाहिए, चाहे वे किसी भी दल में हों. महिलाएं मां दर्गा का रूप होती हैं. महिलाओं पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए. उन्होंने पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पूछने पर कहा कि इनसब का फैसला पार्टी के सुप्रीमो करेंगे.

हम ने कही थी ये बात: बता दें कि हाल ही में मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा था कि शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद आरजेडी ने उनके परिवार के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे में हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार (Hina Shahab Rajya Sabha) बनाकर उन्हें सांसद बनाना चाहिए. अब समय आ गया है कि मीसा भारती के बदले वो हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए. जिससे मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधित्व राज्यसभा में बिहार का होगा और समाज काफी खुश होगा. मीसा भारती पर दिए गए बयान के बाद सोमवार को तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया दी है.

'नीतीश को हरिद्वार चले जाना चाहिए': तेज प्रताप यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. राज्य में कोई बड़ा निवेश करने को तैयार नहीं हो रहा है. बीजेपी और जेडीयू के बीच अंदरखाने लड़ाई चल रही है. तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को हरिद्वार जाने की सलाह भी दी.

ये भी पढ़ें - राज्यसभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.