पटना: मॉनसून सत्र में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिए जाने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी के मंत्री तो खुलेआम कह रहे हैं कि लालू परिवार में सत्ता संघर्ष चरम पर है और इसी कारण तेजस्वी यादव सदन में नहीं आ रहे हैं. इस पर आरजेडी के पूर्व मंत्री और विधायक शिवचंद्र राम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बतातें चलें की पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के परिवार में सत्ता संघर्ष चरम पर है. इस पर पलटवार करते हुए राजद के पूर्व मंत्री और विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि मंत्री विनोद नारायण झा मुद्दा से भटकाना चाहते हैं उन्होंने पीएचईडी मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पहले अपना विभाग संभालें, लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भैंस धोया जा रहा है. वहीं, लोग पोखर का पानी पीने के लिए मजबूर है.
लालू परिवार में नहीं है कोई कलह- शिवचंद्र राम
राजद विधायक शिवचंद्र राम ने तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा कि लालू परिवार में कोई कलह नहीं है. तेजस्वी यादव बीमार हैं और दिल्ली से इलाज करवाकर लौटे हैं, स्वस्थ होंगे तो जरूर सदन में आएंगे.