पटनाः 16 जनवरी को अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष ने हमला शुरू कर दिया है. आरजेडी का कहना है कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी लोगों में भ्रम फैला रही है. बीजेपी के सभी बड़े नेता अलग-अलग बोलते हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार अगर जनता को विश्वास में लेकर कानून बनाती तो ये नौबत ही नहीं आती.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे वैशाली
सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, बीजेपी पूरे देश में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को कानून के बारे में बता रही है. इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जिस पर सियासत शुरू हो गई है.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बीजेपी खुद भ्रम फैला रही है. प्रधानमंत्री कुछ बोलते हैं तो गृहमंत्री कुछ बोलते हैं. गृह मंत्री ने लोकसभा में बोला था कि एनआरसी लागू होकर रहेगा. लेकिन प्रधानमंत्री ने एनआरसी लागू नहीं होने की बात की, इससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः रघुवंश सिंह बोले- नीतीश से भी नहीं परहेज, BJP को हराने के लिए मिला लेंगे हाथ
'कानून बनाते समय नहीं आई जनता की याद'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार को कानून बनाते समय जनता की याद नहीं आई थी, कि अब जनता को समझाने आ रहे हैं. अगर जनता को विश्वास में लेकर कानून बनाते तो ये नौबत ही नहीं आती. नीतीश कुमार के जरिए एनआरसी के विरोध करने पर उन्होंने कहा कि सबको हम लोग के साथ आना होगा. जो भी विरोध में हैं, उन्हें हम लोगों का साथ देना चाहिए.