ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद पड़े अलग-थलग, तेजस्वी के साथ मंच पर नहीं मिली जगह - तेजस्वी यादव

राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को तोड़ने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि इसे केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार बंद में किसान, मजदूर और नौजवानों का समर्थन है.

patna
बिहार बंद के दौरान अकेले निकले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:25 PM IST

पटना: राजद के बिहार बंद के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह काफी अलग-थलग दिखाई पड़े. डाक बंगला चौराहे पर हुए प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और कई विधायक मौजूद रहे, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह इस प्रदर्शन से थोड़े कटे-कटे दिखे.

अकेले ही निकले विरोध प्रदर्शन में
बता दें कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही रघुवंश प्रसाद सिंह अपने 50-60 समर्थकों के साथ बंद को सफल बनाने के लिए निकले. इस दौरान डाक बंगला चौराहा पहुंचने पर जब रघुवंश प्रसाद सिंह को तेजस्वी यादव के साथ मंच नहीं मिला और उन्हें किसी ने नहीं पूछा, तब वे वहां से जेपी गोलंबर के लिए बढ़ गए. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह इस दौरान अकेले ही जोर-जोर से सीएए के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिहार बंद के दौरान अकेले निकले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह

'आगे होगा जेल भरो आंदोलन'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को तोड़ने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि इसे केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा. साथ ही कहा कि बिहार बंद में किसान मजदूर और नौजवानों का समर्थन है. यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से पूरी तरह से सफल हो रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कानून भेदभाव वाला और संविधान विरोधी कानून है. उन्होंने कहा कि शनिवार को पूरा बिहार बंद रहेगा और बाद में जेल भरो आंदोलन होगा.

पटना: राजद के बिहार बंद के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह काफी अलग-थलग दिखाई पड़े. डाक बंगला चौराहे पर हुए प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और कई विधायक मौजूद रहे, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह इस प्रदर्शन से थोड़े कटे-कटे दिखे.

अकेले ही निकले विरोध प्रदर्शन में
बता दें कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही रघुवंश प्रसाद सिंह अपने 50-60 समर्थकों के साथ बंद को सफल बनाने के लिए निकले. इस दौरान डाक बंगला चौराहा पहुंचने पर जब रघुवंश प्रसाद सिंह को तेजस्वी यादव के साथ मंच नहीं मिला और उन्हें किसी ने नहीं पूछा, तब वे वहां से जेपी गोलंबर के लिए बढ़ गए. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह इस दौरान अकेले ही जोर-जोर से सीएए के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिहार बंद के दौरान अकेले निकले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह

'आगे होगा जेल भरो आंदोलन'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को तोड़ने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि इसे केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा. साथ ही कहा कि बिहार बंद में किसान मजदूर और नौजवानों का समर्थन है. यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से पूरी तरह से सफल हो रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कानून भेदभाव वाला और संविधान विरोधी कानून है. उन्होंने कहा कि शनिवार को पूरा बिहार बंद रहेगा और बाद में जेल भरो आंदोलन होगा.

Intro:राजद के बिहार बंद के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह काफी अलग-थलग दिखाई पड़े. राजद के सभी नेताओं को डाक बंगला चौराहे पहुंचना था. दिन के 1:00 बजे पार्टी दफ्तर पहुंचकर तेजस्वी यादव वहां से पैदल डाक बंगला चौराहा पहुंचे. उनके साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और कई विधायक और नेता मौजूद रहे. राजद कार्यालय से जब डाक बंगला के लिए राजद का विरोध मार्च निकला उसमें इनकम टैक्स पर मौजूद भाई वीरेंद्र रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे कई नेताओं को शामिल होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचना था.


Body:तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पीछे रघुवंश प्रसाद सिंह अपने 50 - 60 समर्थकों के साथ बंद को सफल बनाने के लिए निकले इस दौरान डाक बंगला चौराहे पहुंचने पर जब रघुवंश प्रसाद सिंह को तेजस्वी यादव के साथ मंच नहीं मिला और उन्हें किसी ने नहीं पूछा तब वह वहां से जेपी गोलंबर के लिए कूच कर गए. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह इस दौरान अकेले काफी जोर से सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रघुवंश प्रसाद सिंह हिटलर शाही नहीं चलेगी और जो हिटलर की चाल चलेगा वह हिटलर की मौत मरेगा जैसे नारों के साथ सड़क पर पैदल मार्च करते हुए दिखाई पड़े.


Conclusion:रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट देश को तोड़ने वाला कानून है और इसे केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार बंद में किसान मजदूर और नौजवानों का व्यापक समर्थन है और यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से पूरी तरह से सफल हुआ है. उन्होंने कहा कि यह एक्ट भेदभाव वाला और संविधान विरोधी कानून है और इससे दुनिया में भारत के संविधान के ऊपर एक कलंक लगा है. उन्होंने कहा कि आज पूरा बिहार बंद रहेगा और बाद में जेल भरो आंदोलन होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.