पटना: राजद के बिहार बंद के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह काफी अलग-थलग दिखाई पड़े. डाक बंगला चौराहे पर हुए प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और कई विधायक मौजूद रहे, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह इस प्रदर्शन से थोड़े कटे-कटे दिखे.
अकेले ही निकले विरोध प्रदर्शन में
बता दें कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही रघुवंश प्रसाद सिंह अपने 50-60 समर्थकों के साथ बंद को सफल बनाने के लिए निकले. इस दौरान डाक बंगला चौराहा पहुंचने पर जब रघुवंश प्रसाद सिंह को तेजस्वी यादव के साथ मंच नहीं मिला और उन्हें किसी ने नहीं पूछा, तब वे वहां से जेपी गोलंबर के लिए बढ़ गए. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह इस दौरान अकेले ही जोर-जोर से सीएए के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'आगे होगा जेल भरो आंदोलन'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को तोड़ने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि इसे केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा. साथ ही कहा कि बिहार बंद में किसान मजदूर और नौजवानों का समर्थन है. यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से पूरी तरह से सफल हो रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कानून भेदभाव वाला और संविधान विरोधी कानून है. उन्होंने कहा कि शनिवार को पूरा बिहार बंद रहेगा और बाद में जेल भरो आंदोलन होगा.