पटना: बिहार विधानसभा से कृषि बजट पारित हो गया. विपक्ष ने कृषि मंत्री के जवाबों का बहिष्कार किया. आरजेडी विधायक रामानुज ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे दावा करती है, दावा में कोई दम नहीं है. सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. इस बार भी किसान बिचौलियों को धान बेचने के लिए मजबूर हैं.
पढ़ें: इलेक्ट्रिक बसों वाला देश का तीसरा राज्य बनेगा बिहार, मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
किसान बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर
आरजेडी विधायक रामानुज ने कहा सरकार इस बार भी सही ढंग से धान की खरीदारी नहीं कर रही है. किसान बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर है. इस बार रिकॉर्ड धान खरीदने के सरकार के दावा को ही आरजेडी विधायक गलत बता रहे हैं. कृषि के क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ने के दावे पर आरजेडी विधायक रामानुज का कहना है पूरे देश में कृषि क्षेत्र ने ही अर्थव्यवस्था को बचाया है. इसमें बिहार सरकार का कोई योगदान नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष के सदन से गायब रहने पर आरजेडी का बचाव
बजट सत्र में पहली बार नेता प्रतिपक्ष आज सदन में नहीं आए. पटना से बाहर बंगाल दौरे पर हैं. ऐसे में सत्तापक्ष की ओर से निशाना भी साधा जा रहा है. वहीं, आरजेडी के तरफ से बचाव भी किया जा रहा है. कुल मिलाकर विपक्ष के बहिष्कार और सत्ता पक्ष के दावे के बीच कृषि बजट पारित हो गया.