नई दिल्ली/ पटना: प्रदेश की राजधानी में जलजमाव की खबरें सुर्खियों में है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस आपदा से पूर्व बिहार सरकार सो रही थी.
मनोज झा ने कहा कि बिहार बदहाली और बदइंतजामी का एक लिखित उदाहरण है. बिहार के बड़े- बड़े मंत्री पटना के हालात को प्राकृतिक आपदा बता रहें हैं. लेकिन यह स्थिति उत्पन्न कैसे हुई? बिहार सरकार इस आपदा से पहले क्या सो रही थी?
'कुव्यवस्था का जिम्मेदार भी हथिया?'
राजद के राज्यसभा सांसद ने सीएम से सवाल किया कि राजधानी से अब पानी की निकासी के बाद महामारी फैलेगी. पीएचसी में डॉक्टर नहीं है. इस स्थिति का जिम्मेदार भी हथिया नक्षत्र ही है? सरकार में अभी भी संवेदना जागे और कुछ करे. वहीं, मुंबई में पेड़ों की कटाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक दिन जरूर आएगा, जब लोगों को एहसास होगा कि विकास के नाम पर विनाश के साथ खड़ा होना क्या उचित है?
ये भी पढ़ें: पटनाः राजधानी में जलजमाव के बाद अब बीमारी का खतरा, तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज
सरकार को घेर रही विपक्ष
बता दें कि राजधानी में भारी बारिश से बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गई है. पटना के कई इलाकों में अब भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सरकार राहत कार्य जारी रखी हुई है. लेकिन इस हालात को लेकर विपक्ष के साथ- साथ बीजेपी के भी कई दिग्गज सरकार को घेर रही है.