पटनाः जदयू की ओर से आज यानि गुरुवार को पटना हज भवन में इफ्तार पार्टी (Iftar party organized In Patna Haj Bhawan) है. इसका आयोजन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने किया है. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. सलीम परवेज ने कहा कि सभी दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया है, इसलिए जदयू के इफ्तार पार्टी पर सबकी नजर है. वहीं, आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui not attend JDU Iftar party) ने साफ कहा है कि वो इस इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे.
जदयू की इफ्तार पार्टी में खासकर आरजेडी नेताओं और लालू परिवार के सदस्य कौन-कौन आते हैं. उस पर सबकी नजर है, आरजेडी के कई नेताओं को जदयू की ओर से इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया गया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को भी आमंत्रण दिया गया है. लेकिन सिद्दीकी ने जदयू इफ्तार पार्टी के आयोजक सलीम परवेज से माफी मांगते हुए आने में असमर्थता जताई है.
'मुझे आमंत्रण मिला है, लेरिन हमने माफी मांग ली है. मैंने पहले से ही किसी और को स्वीकृति दे दी है इफ्तार के लिए. वहां जाना ज्यादा जरूरी है. इसलिए जेडीयू के इफ्तार पार्टी में नहीं जा पाएंगे'- अब्दुल बारी सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता, आरजेडी
बता दें कि आपको बता दें कि रमजान का पाक महीना 3 अप्रैल से शुरू हुआ था. शनिवार 2 अप्रैल को चांद देखे जाने के बाद रविवार से रोजा रखने का ऐलान किया गया था. उसके बाद से ही सियासी गलियारों में इफ्तार की दावत शुरू हो गई थी. पहले तो उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सुपौल में इफ्तार में शरीक हुए. उसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के आवास पर इफ्तार पार्टी रखी गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे. उसके बाद सीएम हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें आरजेडी को छोड़ सभी दलों के नेताओं ने शिरकत की. वहीं, कटिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी आरजेडी सांसद अहमद अशफाक करीम के दावत-ए- इफ्तार में शिरकत की थी. अब सबकी नजर हज भवन में हो रही इफ्तार पार्टी पर टिकी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP