पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. पार्टी दफ्तर में लंबे समय बाद आरजेडी की व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक हुई. जिसमें सभी नए चुने गए प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और व्यापार प्रकोष्ठ के रणविजय साहू ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी समाज की ताकत हैं. लेकिन उन्हें डरा-धमका कर काम बंद कराने की कोशिश की जा रही है.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में व्यापारियों पर हमले बढ़े हैं. साथ ही उनसे रंगदारी मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में किसान और व्यापारी परेशान रहेंगे, वहां कभी विकास नहीं हो सकता. जगदानंद सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार में व्यापारियों पर न सिर्फ हमले हो रहे हैं, बल्कि रंगदारी भी मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से व्यापारी पहले से ही परेशान थे और अब रंगदारी ने उनका जीना मुहाल कर दिया है.
व्यापारियों की समस्या पर चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. हम यह कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह इनकी समस्याएं दूर हों. इसी को लेकर नए चुने गए प्रतिनिधियों की बैठक हो रही है. आगे भी इस दिशा में हमारी कोशिशें जारी रहेंगी.