ETV Bharat / state

पटना: सात निश्चय योजना से राज्य में बढ़ा है भ्रष्टाचार: विजय प्रकाश - patna today news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पार्ट-2 का ऐलान करने के बाद राजद जदयू पर हमलावर है. राजद का कहना है कि सात योजना भ्रष्टाचार की जननी है. साथ ही राजद का कहना है कि इनकी यह योजना फेल साबित हुई है.

etv bharat
राजद विधायक विजय प्रकाश.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 12:47 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. चुनाव आयोग के पीसी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुये सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत चुनाव में जाने की घोषणा की है. सीएम के इस घोषणा पर राजद ने कटाक्ष करते कहा कि सीएम नीतीश की सात योजना भ्रष्टाचार की जननी है. हर तरफ इस योजना में लूट खसोट हो हुआ है. इनकी यह योजना फेल साबित हुई है.

नीतीश का नया नारा- 'सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार'
युवाओं के लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एक नया नारा दिया है. 'सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार' जिसप राजद ने तंज कसा है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है की मुख्यमंत्री नीतीश के शासन काल मे बिहार के युवा ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सीएम की सात निश्चय योजना पुरी तरह से फैल है हर तरफ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं और मुख्यमंत्री सक्षम बिहार स्वाबलंबी बिहार की बात करते हैं. लेकिन वो हमेशा राज्य की जनता युवाओं को धोखा देने का काम करते है. अब चुनाव की रणभेरी बज चुकी है जनता इस बार इनका हिसाब किताब कर देगी.

राजद विधायक विजय प्रकाश.
राजद का गठबंधन कांग्रेस के साथराजद नेता ने दावा किया है की राजद और कांग्रेस का गठबंधन अटूट है. गठबंधन में मांझी और कुशवाहा तो बाद में आये हैं. लेकिन 2014 से एनडीए का पार्ट रहे चिराग पासवान सीएम पर जिस तरह से बयान बाजी कर रहे हैं ऐसा लगता है की एनडीए में बिखराब तय है. विजय प्रकाश ने कहा है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम बिहार के बेरोजगार युवाओं को साथ लेकर चलने का काम करेंगे. राजद नेता का कहना है कि बिहार में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए पार्टी रणनीति भी कर रही है. वहीं नीतीश कुमार पर हमला करते हुये राजद नेता ने कहा की नीतीश कुमार के 15 साल के कार्य काल में बिहार के युवा बेरोजगार हो गए हैं. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. इनके शासन काल में महिलाओं पर अत्यार बढ़ गया है. 15 साल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुए हैं.

10 नवंबर को आएंगे चुनाव का परिणाम
हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. चुनाव आयोग के फैसले को सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत करते हुये चुनाव की पूरी तैयारी का दावा भी कर लिया है. सरकार बनाने का दावा भी करने लगे हैं अब देखने वाली बात 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार किसकी बनती है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. चुनाव आयोग के पीसी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुये सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत चुनाव में जाने की घोषणा की है. सीएम के इस घोषणा पर राजद ने कटाक्ष करते कहा कि सीएम नीतीश की सात योजना भ्रष्टाचार की जननी है. हर तरफ इस योजना में लूट खसोट हो हुआ है. इनकी यह योजना फेल साबित हुई है.

नीतीश का नया नारा- 'सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार'
युवाओं के लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एक नया नारा दिया है. 'सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार' जिसप राजद ने तंज कसा है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है की मुख्यमंत्री नीतीश के शासन काल मे बिहार के युवा ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सीएम की सात निश्चय योजना पुरी तरह से फैल है हर तरफ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं और मुख्यमंत्री सक्षम बिहार स्वाबलंबी बिहार की बात करते हैं. लेकिन वो हमेशा राज्य की जनता युवाओं को धोखा देने का काम करते है. अब चुनाव की रणभेरी बज चुकी है जनता इस बार इनका हिसाब किताब कर देगी.

राजद विधायक विजय प्रकाश.
राजद का गठबंधन कांग्रेस के साथराजद नेता ने दावा किया है की राजद और कांग्रेस का गठबंधन अटूट है. गठबंधन में मांझी और कुशवाहा तो बाद में आये हैं. लेकिन 2014 से एनडीए का पार्ट रहे चिराग पासवान सीएम पर जिस तरह से बयान बाजी कर रहे हैं ऐसा लगता है की एनडीए में बिखराब तय है. विजय प्रकाश ने कहा है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम बिहार के बेरोजगार युवाओं को साथ लेकर चलने का काम करेंगे. राजद नेता का कहना है कि बिहार में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए पार्टी रणनीति भी कर रही है. वहीं नीतीश कुमार पर हमला करते हुये राजद नेता ने कहा की नीतीश कुमार के 15 साल के कार्य काल में बिहार के युवा बेरोजगार हो गए हैं. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. इनके शासन काल में महिलाओं पर अत्यार बढ़ गया है. 15 साल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुए हैं.

10 नवंबर को आएंगे चुनाव का परिणाम
हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. चुनाव आयोग के फैसले को सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत करते हुये चुनाव की पूरी तैयारी का दावा भी कर लिया है. सरकार बनाने का दावा भी करने लगे हैं अब देखने वाली बात 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार किसकी बनती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.