ETV Bharat / state

जनवरी में होगी राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में बेरोजगारी (Unemployment In Bihar) एक बड़ा मुद्दा है. बेरोजगारी के मामले में बिहार चौथे स्थान पर है. बिहार में अभी बेरोजगारी दर 15 फीसदी के आसपास है. ऐसे में राजद ने इसे गंभीरता से लेते हुए बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने का ऐलान किया है.

जनवरी में होगी राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा
जनवरी में होगी राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:56 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार से समाज सुधार अभियान की शुरुआत की. उनकी ये यात्रा 15 जनवरी तक बिहार के हर जिले में होगी. इसके बाद जनवरी महीने में ही राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा (RJD Berojagari Hatao yatra) शुरू होगी. हालांकि इस यात्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि ठंड की स्थिति को देखते हुए यात्रा का प्रोग्राम तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश का विपक्ष पर निशाना- हम तो समाज सुधार अभियान पर जा रहे हैं, किसी को जानकारी नहीं तो क्या कर सकते हैं?

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि बिहार में ठंड की स्थिति को देखते हुए जनवरी में ही बेरोजगारी हटाओ यात्रा कार्यक्रम शुरू होगा. अभी यात्रा का शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से आम लोगों को परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.

देखें वीडियो

विशेष रूप से जिन लोगों के लिए नेता प्रतिपक्ष बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने वाले हैं, उनका ध्यान रखना जरूरी है. राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इतना तय है कि यात्रा जनवरी में ही शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर मंत्री नितिन नवीन का तंज, कहा- 'खुद बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कर रहे बेरोजगारी यात्रा'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि वह समाज सुधारने जा रहे हैं या लोगों को बीमार करेंगे. उनका इशारा था कि अभी ठंड का समय है. इस समय यात्रा करने से लोगों की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा रहा था. विपक्ष ने इसे प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद चुनाव से पहले एनडीए को भी 19 लाख रोजगार देने का वायदा करना पड़ा. एनडीए सरकार के इसी वायदे को लेकर अब विपक्ष सवाल पूछ रहा है कि एक साल बीत गया, लेकिन अब तक रोजगार देने को लेकर कोई गंभीर प्रयास सरकार की ओर से नहीं हुआ है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार से समाज सुधार अभियान की शुरुआत की. उनकी ये यात्रा 15 जनवरी तक बिहार के हर जिले में होगी. इसके बाद जनवरी महीने में ही राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा (RJD Berojagari Hatao yatra) शुरू होगी. हालांकि इस यात्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि ठंड की स्थिति को देखते हुए यात्रा का प्रोग्राम तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश का विपक्ष पर निशाना- हम तो समाज सुधार अभियान पर जा रहे हैं, किसी को जानकारी नहीं तो क्या कर सकते हैं?

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि बिहार में ठंड की स्थिति को देखते हुए जनवरी में ही बेरोजगारी हटाओ यात्रा कार्यक्रम शुरू होगा. अभी यात्रा का शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से आम लोगों को परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.

देखें वीडियो

विशेष रूप से जिन लोगों के लिए नेता प्रतिपक्ष बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने वाले हैं, उनका ध्यान रखना जरूरी है. राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इतना तय है कि यात्रा जनवरी में ही शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर मंत्री नितिन नवीन का तंज, कहा- 'खुद बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कर रहे बेरोजगारी यात्रा'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि वह समाज सुधारने जा रहे हैं या लोगों को बीमार करेंगे. उनका इशारा था कि अभी ठंड का समय है. इस समय यात्रा करने से लोगों की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा रहा था. विपक्ष ने इसे प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद चुनाव से पहले एनडीए को भी 19 लाख रोजगार देने का वायदा करना पड़ा. एनडीए सरकार के इसी वायदे को लेकर अब विपक्ष सवाल पूछ रहा है कि एक साल बीत गया, लेकिन अब तक रोजगार देने को लेकर कोई गंभीर प्रयास सरकार की ओर से नहीं हुआ है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.