ETV Bharat / state

काजल राघवानी और नीलम गिरी के चक्कर में फंसे अभिनेता रितेश पांडे - भोजपुरी गाना

भोजपुरी गानों में इन दिनों 'कवना चक्कर में फंसनी' गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने में रितेश पांडे दो बीबी के चक्कर काफी परेशान दिख रहे हैं. वे खुद से ही यह सवाल कर रहे हैं 'कवना चक्कर में फंसनी. बता दें कि यह गाना बिहार में चर्चित 'पकड़ुआ विवाह' पर आधारित है.

'कवना चक्कर में फंसनी' गाना
'कवना चक्कर में फंसनी' गाना
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:05 PM IST

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शादी-विवाह के मौसम में सात फेरों का गठबंधन की चर्चा जोरों पर है. आए दिन किसी न किसी हीरो-हीरोइन की शादी या सगाई की खबर सुर्खियों में रहती है. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे भी अभिनेत्री काजल राघवानी और 'ट्रेंडिंग गर्ल' नीलम गिरी के चक्कर में फंस गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Video: साली से फोन पर इश्क फरमा रहे खेसारी, बोले- 'आवS तानी रंग खेले'

तेजी से वायरल हो रहा गाना
दरअसल, यह पूरी कहानी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया गाना 'कवना चक्कर में फंसनी' का है, जो कि रिलीज होते ही वायरल हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जबरदस्ती करा दी जाती है शादी
गाने में रितेश पांडे की शादी जबरदस्ती काजल राघवानी से करा दी जाती है. घर आने पर नई नवेली दुल्हन काजल राघवानी और ब्याहता पत्नी नीलम गिरी के बीच झड़प हो जाती है. दोनों पत्नी ...मेरा पति सिर्फ मेरा है... के तर्ज पर अपना-अपना अधिकार जताती हैं. लोगों के माध्यम से गाना को पसंद किए जाने के बाद रितेश ने कहा कि गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने वल्र्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ओॅनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया भी अदा किया है.

रितेश पांडे की बीबी.
रितेश पांडे की बीबी.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज

जेडी बहादुर ने लिखा गीत
इस गाने में रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने को रितेश पांडे, अंतरा सिंह, प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि गीत जेडी बहादुर ने लिखा है. संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं. कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं. वहीं पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं.

दो बीबी के चक्कर में फंसे रितेश पांडे.
दो बीबी के चक्कर में फंसे रितेश पांडे.

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शादी-विवाह के मौसम में सात फेरों का गठबंधन की चर्चा जोरों पर है. आए दिन किसी न किसी हीरो-हीरोइन की शादी या सगाई की खबर सुर्खियों में रहती है. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे भी अभिनेत्री काजल राघवानी और 'ट्रेंडिंग गर्ल' नीलम गिरी के चक्कर में फंस गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Video: साली से फोन पर इश्क फरमा रहे खेसारी, बोले- 'आवS तानी रंग खेले'

तेजी से वायरल हो रहा गाना
दरअसल, यह पूरी कहानी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया गाना 'कवना चक्कर में फंसनी' का है, जो कि रिलीज होते ही वायरल हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जबरदस्ती करा दी जाती है शादी
गाने में रितेश पांडे की शादी जबरदस्ती काजल राघवानी से करा दी जाती है. घर आने पर नई नवेली दुल्हन काजल राघवानी और ब्याहता पत्नी नीलम गिरी के बीच झड़प हो जाती है. दोनों पत्नी ...मेरा पति सिर्फ मेरा है... के तर्ज पर अपना-अपना अधिकार जताती हैं. लोगों के माध्यम से गाना को पसंद किए जाने के बाद रितेश ने कहा कि गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने वल्र्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ओॅनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया भी अदा किया है.

रितेश पांडे की बीबी.
रितेश पांडे की बीबी.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज

जेडी बहादुर ने लिखा गीत
इस गाने में रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने को रितेश पांडे, अंतरा सिंह, प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि गीत जेडी बहादुर ने लिखा है. संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं. कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं. वहीं पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं.

दो बीबी के चक्कर में फंसे रितेश पांडे.
दो बीबी के चक्कर में फंसे रितेश पांडे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.