ETV Bharat / state

नहीं मान रहे लालू, 'मालदह आम' देख एक की जगह खा लेते है तीन, बढ़ा शुगर

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 7:18 PM IST

डॉक्टर ने बताया कि शुगर लेवल बढ़ने के बाद इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी गई है. हालांकि, इससे चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर ने बताया कि लालू का डेली रूटीन टेस्ट हो रहा है.

डिजाइन इमेज

रांची/पटना: रिम्‍स में लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे डॉक्टर डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद को डॉक्टरों की तरफ से एक मालदह आम खाने की इजाजत दी गई थी. लेकिन कभी-कभार वो एक-दो आम ज्यादा खा लेते हैं. इससे उनके शुगर लेवल में मामूली रूप से बढ़त देखी गई जो आम खाने से स्वाभाविक बात है.

Ranchi
डिजाइन इमेज


डॉक्टर ने बताया कि शुगर लेवल बढ़ने के बाद इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी गई है. हालांकि, इससे चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर ने बताया कि लालू का डेली रूटीन टेस्ट हो रहा है. लालू प्रसाद का बीपी सामान्य है. डॉक्टर झा ने बताया कि लालू के चेकअप के लिए ईसीजी मशीन रविवार तक लग जाएगी. लेकिन दूसरे विभाग वालों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.

Ranchi
डॉ. डीके झा

'छोटी-छोटी दिक्कतें आ रही है, बाकी सब ठीक है'
डॉ डी.के झा ने कहा कि बिजली विभाग वालों की जिम्मेदारी है कि तीन दिनों से जो लिफ्ट खराब है, जेनरेटर को दो सप्ताह हो गया है. रिम्स प्रशासन उन लोगों को पैसे देती है. लेकिन ये सब जितना फर्स्टक्लास रहना चाहिए, उतना वो सब नहीं कर पा रहे हैं.

जानकारी देते हुए डॉ. डीके झा

वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने टेलीफोन विभाग को एक टेलीफोन लगाने के लिए चिट्ठी लिखा है लेकिन वो भी अभी तक नहीं लगा है. हम उम्मीद करते है जल्द ही वो लोग लगा देंगे. ये छोटी-छोटी दिक्कतें आ रही है, बाकी सब ठीक है.

रांची/पटना: रिम्‍स में लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे डॉक्टर डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद को डॉक्टरों की तरफ से एक मालदह आम खाने की इजाजत दी गई थी. लेकिन कभी-कभार वो एक-दो आम ज्यादा खा लेते हैं. इससे उनके शुगर लेवल में मामूली रूप से बढ़त देखी गई जो आम खाने से स्वाभाविक बात है.

Ranchi
डिजाइन इमेज


डॉक्टर ने बताया कि शुगर लेवल बढ़ने के बाद इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी गई है. हालांकि, इससे चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर ने बताया कि लालू का डेली रूटीन टेस्ट हो रहा है. लालू प्रसाद का बीपी सामान्य है. डॉक्टर झा ने बताया कि लालू के चेकअप के लिए ईसीजी मशीन रविवार तक लग जाएगी. लेकिन दूसरे विभाग वालों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.

Ranchi
डॉ. डीके झा

'छोटी-छोटी दिक्कतें आ रही है, बाकी सब ठीक है'
डॉ डी.के झा ने कहा कि बिजली विभाग वालों की जिम्मेदारी है कि तीन दिनों से जो लिफ्ट खराब है, जेनरेटर को दो सप्ताह हो गया है. रिम्स प्रशासन उन लोगों को पैसे देती है. लेकिन ये सब जितना फर्स्टक्लास रहना चाहिए, उतना वो सब नहीं कर पा रहे हैं.

जानकारी देते हुए डॉ. डीके झा

वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने टेलीफोन विभाग को एक टेलीफोन लगाने के लिए चिट्ठी लिखा है लेकिन वो भी अभी तक नहीं लगा है. हम उम्मीद करते है जल्द ही वो लोग लगा देंगे. ये छोटी-छोटी दिक्कतें आ रही है, बाकी सब ठीक है.

Intro:Body:

lalu yadav


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.