पटना: पुलवामा कांड में शहीद मसौढ़ी के लाल सीआरपीएफ हवलदार संजय सिन्हा (Martyr CRPF Jawan Sanjay Sinha) की याद में मसौढ़ी बस पड़ाव से लेकर तारेगना मठ तक बनने वाली सड़क और नाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका स्थानीय लोगों जमकर विरोध कर रहे हैं. जांच को लेकर बुडको कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer Of Budco Company), जूनियर इंजीनियर और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संयुक्त रूप से निर्माण स्थल पर पहुंचकर सभी सामग्री का जायजा लिया और सभी संवेदकों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने साफ-साफ निर्देश देते हुए कहा कि घटिया सामग्री लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में हो रहा वकील घोटाला, संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार को इन मुद्दों पर घेरा
सड़क निर्माण में घटिया समाग्री का हो रहा उपयोग : शहीद संजय सिंह के नाम पर बन रहे सड़क और नाला निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत मिलने पर बुडको कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अखिलेश प्रसाद सिंह, जूनियर इंजीनियर घनश्याम प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव अपने दल-बल के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे. जहां पर नाला ढलाई में प्राक्कलन अनुसार 4 इंच दूरी पर बांधे जाने वाली छड़ को 8 इंच की दूरी पर बना देख काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी दिया.
घटिया रोड निर्माण पर संवेदक को सख्त चेतावनी : अधिकारियों ने नाला स्लैब ढलाई के लिए मिट्टी युक्त घटिया बालू साइड पर देखकर उन्हें अंतरिम चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य को फिर से दोबारा करें और अगर अगले बार फिर से शिकायत मिली तो फिर से पुनः काम कराया जाएगा. शिकायत की जांच पर पहुंचे एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं बुडको कंपनी के एक्जीक्यूटिव ने संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. सड़क निर्माण में क्वालिटी और क्वांटिटी पर कोई समझौता नहीं हो सकता है.
'शहीद संजय सिंह के नाम पर बन रहे सड़क निर्माण और नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत मिली थी. आज जांच कर संवेदक को अंतरिम चेतावनी दी गई है. किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. काम में घटिया समाग्री का उपयोग किया गया तो फिर से टेंडर किया जाएगा.' - अखिलेश प्रसाद सिंह, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, बुडको