पटना: महागठबंधन में आपसी खींचतान जारी है. अभी तक सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है, लेकिन महागठबंधन के सहयोगी दल रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन में जुटे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले गांधी मैदान में रैली की तैयारी कर रही है. 2 नवंबर को रैली की तारीख मुकर्रर की गयी है. लेकिन, 2 नवंबर को शिक्षा विभाग की ओर से गांधी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की खबर आ रही है.
कार्यक्रम को लेकर ऊहापोह की स्थितिः वाम दल की रैली को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं, 2 नवंबर को शिक्षा विभाग की ओर से गांधी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मानें तो उनकी ओर से 45 दिन पहले सरकार को आवेदन दिया गया था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक ड्राफ्ट जमा करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को सूचना नहीं दी गई है. साफ है कि भाकपा को अब तक गांधी मैदान आवंटित नहीं किया जा सका है.
"हमने रैली के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. एक लाख से ज्यादा लोगों के जुड़ने की संभावना है. गांधी मैदान के लिए हमने आवेदन दे रखा है, लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति नहीं दी गई है. हम गांधी मैदान में ही रैली करेंगे और उसकी तैयारी की जा चुकी है."- रामनरेश पांडे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव
नवनियुक्त शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्रः वहीं, दूसरी ओर शिक्षा विभाग की ओर से 2 नवंबर को नियुक्ति वितरण समारोह के आयोजन के लिए पत्र निकाला है. गांधी मैदान में 25000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 500 शिक्षकों को बड़े नेता नियुक्ति पत्र देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के घटक दलों के बड़े नेताओं के मौजूदगी में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
सहयोगी दल को कमजोर करने का आरोपः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि गांधी मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम तय किया गया है. सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. कम समय में बीएससी ने रिजल्ट प्रकाशित किया है उसी का प्रकटीकरण है. भाजपा प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार सहयोगियों को कमजोर करने का काम करते हैं. यह उनकी आदत है. दलों को तोड़ने फोड़ने या फिर षड्यंत्र में वह माहिर हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के साथ भी ऐसा ही कुछ किया जा रहा है.
5000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश: बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद ट्रेनिंग चल रही है. यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम 1 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को गांधी मैदान में 2 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करके नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. 1 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार करीब 5000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र खुद देंगे. तो 20 हजार को मंत्री गण नियुक्ति पत्र देंगे. इस कार्यक्रम में हर जिले से अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Recruitment: बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, रिजल्ट में धांधली का आरोप
इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Recruitment : रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी, अपनी मांगों को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन
इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Result: 'धांधली का सबूत दिखाइये.. वर्ना सफल अभ्यर्थियों के ईमान पर सवाल उठाना बंद करें', JDU प्रवक्ता का पलटवार
इसे भी पढ़ेंः 'आंख मूंदकर किया गया मेरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शिक्षक पद से इस्तीफा देता हूं..' झारखंड के मुकेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल