पटना: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में मजदूर फंस गए थे. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब मजदूरों को ट्रेन और बस के माध्यम से उनके घर पहुंचाया जा रहा है. वहीं, कुछ मजदूर खुद से व्यवस्था कर घर पहुंच रहे हैं.
मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन
जिले के टाल क्षेत्र के घोसवरी में प्रवासी मजदूरों का आगमन शुरू हो गया है. इस टाल क्षेत्र के घोसवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी आगंतुक प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. गुजरात के सूरत से दानापुर आए सभी मजदूरों को पटना जिला प्रशासन ने घोसवरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है.
मजदूरों की हर सुविधा का ख्याल
जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के सौजन्य से सभी 25 प्रवासी मजदूरों को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसा जा रहा है. मजदूरों की तमाम जरूरत व सुविधा का प्रशासन पूरा ख्याल रख रहा है. सूरत से आए मजदूर घोसवरी प्रखंड के पैजुना गांव के रहने वाले हैं. पटना जिला प्रशासन की बेहतर व्यवस्था से प्रवासी मजदूरों में खुशी देखी गई. साथ ही ये वापस अपने राज्य आकर काफी खुश हैं और घर जाने का इंतजार कर रहे हैं.