पटना: बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने बिहार सरकार के मंत्री बनी लेसी सिंह पर सवाल उठा दिया है. बिहार पुलिस के पूर्व रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ने नई नवेली मंत्री लेसी सिंह के बारे में डीजीपी को पत्र लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में मंत्री बने लेसी सिंह के ठिकानों पर एके-47 2156 और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार छिपाकर रखे गए हैं. इसके बारे में उनके पास पक्की सूचना है.
'बिहार पुलिस को जल्द से जल्द लेसी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी करनी चाहिए. हालांकि, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने पहली बार इस तरह का पत्र नहीं लिखा है. इससे पहले भी सरकार गठन के बाद पहली बार मंत्री पद ग्रहण करने वाले मेवालाल पर भी उन्होंने आरोप लगाया था. जिसके बाद ढाई घंटे के अंदर ही मेवालाल ने इस्तीफा दिया था': अमिताभ दास, पूर्व रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने लेसी सिंह के पति बूटन सिंह के बारे में बताया है कि पूर्णिया जिले के खूंखार अपराधी रहे थे. सीमांचल में उनका आतंक रहा था. बुटन सिंह पर हत्या, रंगदारी आदि के दर्जनों मामले दर्ज थे. अप्रैल 2000 में बूटन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बूटन सिंह नीतीश कुमार के लंगोटिया यार रह चुके हैं. मौत के समय बूटन सिंह समता पार्टी से पूर्णिया के जिला अध्यक्ष थे.
ये भी पढ़ें: अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'
उन्होंने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखते हुए अवगत कराया है कि बूटन सिंह की हत्या के बाद उसके गिरोह की कमान बिहार सरकार की नई मंत्री लेसी सिंह के हाथों में आ गई है. गिरोह के सारे हथियार भी लेसी सिंह के पास है. मुझे पक्की सूचना है कि लेसी सिंह के ठिकानों पर अवैध हथियार का जखीरा है. कृपया लेसी सिंह के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर आकर यह सारे हथियार बरामद किया जाए.