पटना: राजधानी पटना में साइबर क्राइम (Cyber Criminal Fraud With Bank Manager In Patna) का बोलबाला दिख रहा है. यहां पर बीते दिनों से लगातार ऐसी घटनाओं की सूचना मिलती है. लेकिन इससे कोई भी व्यक्ति सबक नहीं ले रहे हैं और दिन प्रतिदिन साइबर क्रिमिनल के ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले के मुताबिक रुपशपुर निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर रघुवर नारायण झा के आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग अकाउंट से 99 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने साइबर कंट्रोल टीम के साथ मिलकर जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें- अमेजॉन के नाम पर लगाते थे चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार
पटना में रिटायर्ड बैंक मैनेजर से साइबर ठगी : दरअसल यह मामला जिले के रुपशपुर थाना क्षेत्र का है. जहां साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने आम इंसान को ठगने का नया तरीका निकाला है. इस तरीके से कई लोग भी झांसे में आ रहे हैं. यहां रिटायर्ड बैंक मैनेजर के अनुसार साइबर क्रिमिनल्स अब बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को मैसेज और किसी एप की लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने की बात कहते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक को दबाता है. वैसे ही उसके अकाउंट से सारे पैसे मिनट भर में खाली हो जाते हैं.
रिटायर्ड अधिकारी ने दर्ज कराया मामला: इस संबंध में रिटायर्ड अधिकारी रघुवर नारायण झा ने स्थानीय थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. इस प्राथमिकी में रघुवर नारायण झा ने बताया है कि साइबर अपराधियों ने बिजली बिल जमा करने के लिए बोला और बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर वियुअर एप डाउनलोड करने के लिए कहा. जैसे ही मैंने उस लिंक पर क्लिक किया. उसके थोडी देर के बाद हमारे आईसीआईसीआई बैंक के खाते से 99 हजार रूपये ट्रांसफर होने का मैसेज देखकर होश उड़ गये. वहीं रूपशपुर थानाध्यक्ष डॉ रामानुज राम ने बताया कि ''मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.''
"साइबर क्रिमिनल्स अब बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को मैसेज और किसी एप की लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने की बात कहते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक को दबाता है. वैसे ही उसके अकाउंट से सारे पैसे मिनट भर में खाली हो जाते हैं".- रघुवर नारायण झा, रिटायर्ड बैंक मैनेजर
यह भी पढ़ें- Cyber Crime: मुजफ्फरपुर SDM के नाम पर फर्जी वसूली, Whatsapp अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रुपये