पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लॉकडाउन समाप्त करने का फैसला हुआ है. लेकिन कर्फ्यू अभी 1 सप्ताह तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू
कहां मिलेगी कितनी छूट?
- 5ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगी दुकानें
- एक सप्ताह तक कर्फ्यू रहेगा जारी
- सरकारी एवं निजी कार्यालय खोलने पर भी फैसला
- 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शाम 4 बजे तक खोलने की मिली इजाजत
- आनलाईन शिक्षण कार्य जारी रहेंगे.
- निजी वाहनों के चलने की अनुमति रहेगी.
- भीड़-भाड़ से बचने की जरुरत
- अगले एक सप्ताह तक लागू रहेगी व्यवस्था
लॉकडाउन समाप्त करने को लेकर मुख्यमंत्री 11:30 बजे से अपने मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उसके बाद भी फैसला लिया है.