ETV Bharat / state

किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा दीपक का शोध, फसल के अनुरूप मिट्टी के चुनाव में होगी आसानी - बंजर मिट्टी

दीपक ने बताया कि मिट्टियों में पानी अवशोषण को लेकर किया गया उनका शोध किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे फसल के अनुरूप मिट्टी चुनने में आसानी होगी.

patna
patna
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 1:36 PM IST

पटनाः फसल की अच्छी पैदावार के लिए सही प्रकार की मिट्टी होना बेहद जरूरी होता है. इसे लेकर सिविल से बीटेक किए दीपक कुमार ने एक नई शोध की है. इसे वो राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाषण के तौर पर पेश भी कर चुके हैं. इस शोध के लिए दीपक की काफी तारीफ हुई है. साथ ही कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

पानी अवशोषण की नई तकनीक
दीपक ने बताया कि वह मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं. पटना में वे विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध को लेकर होने वाली चर्चाओं में शामिल होते हैं. दीपक ने बताया कि उन्होंने मिट्टी के पानी अवशोषण को लेकर बहुत ही सरल विधि से नई तकनीक ईजाद की है.

patna
मिट्टियों में पानी अवशोषण की विधि

मिट्टियों में पानी अवशोषण
दीपक ने बताया कि मिट्टियों में पानी अवशोषण जानने के लिए वे प्लास्टिक के कुछ ग्लास में अलग-अलग प्रकार की मिट्टियों को रखकर उसमें छेद कर देते हैं. इसके बाद क्वांटिटी के अनुसार मिट्टी भरे ग्लास में पानी डालते हैं. साथ ही ग्लास से जितना पानी निकलता है और जितना पानी डाला गया उसका वॉल्यूम नोट कर लेते हैं. मिट्टी से पानी रिसाव के बाद जो पानी बचा और पहले जितना पानी डाला गया था उससे घटा लेते हैं.

patna
शोधकर्ता दीपक कुमार

बंजर मिट्टी से नहीं निकलता पानी
शोधकर्ता ने बताया कि बालू वाले मिट्टी में अगर हम पानी डालते हैं तो अधिकांश पानी छेद से नीचे निकल जाता है. वहीं, बंजर मिट्टी से काफी कम मात्रा में पानी निकलता है. बंजर मिट्टी में पानी का अधिकांश भाग ऊपर ही रह जाता है. जिससे पता चलता है कि उसमें पानी के अवशोषण की क्षमता काफी कम है

देखें रिपोर्ट

फसल के लिए उपयोगी जलोद मिट्टी
दीपक ने बताया कि जलोद मिट्टी सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी मानी जाती है, क्योंकि उसमें पानी के अवशोषण की क्षमता अधिक होती है. इसमें जितना भी पानी डाला जाता है सब ऊपरी सतह से खत्म हो जाता है. साथ ही छेद से भी काफी कम मात्रा में पानी निकलती है

फसल की पैदावार
शोधकर्ता ने बताया कि इस विधि के किसान आसानी से यह तय कर सकते हैं कि किस मिट्टी पर कौन सी फसल अच्छी होगी. उन्होंने बताया कि जिस मिट्टी के पानी की अवशोषण की क्षमता ज्यादा बेहतर होगी उसमें फसल की पैदावार भी अच्छी होगी. साथ ही जिस मिट्टी की पानी अवशोषण की क्षमता कम होगी उसमें फसल की पैदावार अच्छी नहीं होगी.

पटनाः फसल की अच्छी पैदावार के लिए सही प्रकार की मिट्टी होना बेहद जरूरी होता है. इसे लेकर सिविल से बीटेक किए दीपक कुमार ने एक नई शोध की है. इसे वो राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाषण के तौर पर पेश भी कर चुके हैं. इस शोध के लिए दीपक की काफी तारीफ हुई है. साथ ही कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

पानी अवशोषण की नई तकनीक
दीपक ने बताया कि वह मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं. पटना में वे विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध को लेकर होने वाली चर्चाओं में शामिल होते हैं. दीपक ने बताया कि उन्होंने मिट्टी के पानी अवशोषण को लेकर बहुत ही सरल विधि से नई तकनीक ईजाद की है.

patna
मिट्टियों में पानी अवशोषण की विधि

मिट्टियों में पानी अवशोषण
दीपक ने बताया कि मिट्टियों में पानी अवशोषण जानने के लिए वे प्लास्टिक के कुछ ग्लास में अलग-अलग प्रकार की मिट्टियों को रखकर उसमें छेद कर देते हैं. इसके बाद क्वांटिटी के अनुसार मिट्टी भरे ग्लास में पानी डालते हैं. साथ ही ग्लास से जितना पानी निकलता है और जितना पानी डाला गया उसका वॉल्यूम नोट कर लेते हैं. मिट्टी से पानी रिसाव के बाद जो पानी बचा और पहले जितना पानी डाला गया था उससे घटा लेते हैं.

patna
शोधकर्ता दीपक कुमार

बंजर मिट्टी से नहीं निकलता पानी
शोधकर्ता ने बताया कि बालू वाले मिट्टी में अगर हम पानी डालते हैं तो अधिकांश पानी छेद से नीचे निकल जाता है. वहीं, बंजर मिट्टी से काफी कम मात्रा में पानी निकलता है. बंजर मिट्टी में पानी का अधिकांश भाग ऊपर ही रह जाता है. जिससे पता चलता है कि उसमें पानी के अवशोषण की क्षमता काफी कम है

देखें रिपोर्ट

फसल के लिए उपयोगी जलोद मिट्टी
दीपक ने बताया कि जलोद मिट्टी सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी मानी जाती है, क्योंकि उसमें पानी के अवशोषण की क्षमता अधिक होती है. इसमें जितना भी पानी डाला जाता है सब ऊपरी सतह से खत्म हो जाता है. साथ ही छेद से भी काफी कम मात्रा में पानी निकलती है

फसल की पैदावार
शोधकर्ता ने बताया कि इस विधि के किसान आसानी से यह तय कर सकते हैं कि किस मिट्टी पर कौन सी फसल अच्छी होगी. उन्होंने बताया कि जिस मिट्टी के पानी की अवशोषण की क्षमता ज्यादा बेहतर होगी उसमें फसल की पैदावार भी अच्छी होगी. साथ ही जिस मिट्टी की पानी अवशोषण की क्षमता कम होगी उसमें फसल की पैदावार अच्छी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.