ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनावः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सारण में कुल सात बूथों पर दोबारा मतदान - repolling in saran

मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के दो बूथों पर दोबारा मतदान कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग तारीख तय करके जानकारी साझा करेगा. स्थानीय लोगों को बताया जाएगा कि वहां मतदान कब है. इसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दी.

रिपोलिंग
रिपोलिंग
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:41 PM IST

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के तीसरे चरण में सात बूथों पर दोबारा मतदान होगा. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में एक-एक और सारण में पांच बूथों पर टेक्निकल और प्रिंटिंग फॉल्ट के कारण यह समस्या आयी है. ईवीएम कमीशनिंग के कारण समस्या आयी तो कहीं बैलेट पेपर मिस प्रिंटिंग के कारण समस्या आयी. इस बात की जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने दी.

यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में भी दिख रहा महिला वोटरों में उत्साह, बोले SP- गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल

डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि समस्तीपुर के उजियारपुर के वार्ड नंबर 8 में रिपोल होगा. उजियारपुर प्रखंड में ईवीएम कमीशनिंग के समय भूलवश पंचायत समिति प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 के वार्ड संख्या 1 से 7 के स्थान पर वार्ड संख्या 1 से 8 तक ईवीएम कमीशनिंग हो गया. जिस कारण पंचायत समिति प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 के मतदान केंद्र संख्या 290 पर मतदान बाधित हुआ.

देखें वीडियो

वहीं मुजफ्फरपुर के मुरौल में वार्ड नंबर चार में दोबारा मतदान होगा. मुजफ्फरपुर के मुरौल में वार्ड नंबर 4 में पंच के पद पर बैलट पेपर प्रिंटिंग में दिक्कत थी. जिस कारण मतदान में दिक्कत हुई. इस बूथ पर भी मतदान होना है. बता दें कि सारण के गरखा में मिर्जापुर पंचायत के पांच बूथों का मतदान रद्द किया गया है. यहीं भी दोबारा मतदान कराया जाएगा.

'दो बूथों पर समस्या आयी है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के एक-एक और गरखा के पांच बूथों पर रिपोलिंग होगी. इसके लिए निर्णय लिया जाएगा कि कब वहां पोलिंग करानी है. जिस पद के बैलेट पेपर में त्रुटि रही है. उसी पद के लिए मतदान होंगे. जिस बूथ पर ईवीएम के कारण गड़बड़ी हुई है, उसी बूथ पर रिपोलिंग होगी. किसी भी दूसरे बूथ या दूसरे पद के लिए रिपोलिंग नहीं होगी.' -डॉ. दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त

यह भी पढ़ें- बाढ़ में डूबे स्कूल को भी बना दिया मतदान केंद्र, सड़क पर टेंट लगाकर हो रही है वोटिंग

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के तीसरे चरण में सात बूथों पर दोबारा मतदान होगा. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में एक-एक और सारण में पांच बूथों पर टेक्निकल और प्रिंटिंग फॉल्ट के कारण यह समस्या आयी है. ईवीएम कमीशनिंग के कारण समस्या आयी तो कहीं बैलेट पेपर मिस प्रिंटिंग के कारण समस्या आयी. इस बात की जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने दी.

यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में भी दिख रहा महिला वोटरों में उत्साह, बोले SP- गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल

डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि समस्तीपुर के उजियारपुर के वार्ड नंबर 8 में रिपोल होगा. उजियारपुर प्रखंड में ईवीएम कमीशनिंग के समय भूलवश पंचायत समिति प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 के वार्ड संख्या 1 से 7 के स्थान पर वार्ड संख्या 1 से 8 तक ईवीएम कमीशनिंग हो गया. जिस कारण पंचायत समिति प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 के मतदान केंद्र संख्या 290 पर मतदान बाधित हुआ.

देखें वीडियो

वहीं मुजफ्फरपुर के मुरौल में वार्ड नंबर चार में दोबारा मतदान होगा. मुजफ्फरपुर के मुरौल में वार्ड नंबर 4 में पंच के पद पर बैलट पेपर प्रिंटिंग में दिक्कत थी. जिस कारण मतदान में दिक्कत हुई. इस बूथ पर भी मतदान होना है. बता दें कि सारण के गरखा में मिर्जापुर पंचायत के पांच बूथों का मतदान रद्द किया गया है. यहीं भी दोबारा मतदान कराया जाएगा.

'दो बूथों पर समस्या आयी है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के एक-एक और गरखा के पांच बूथों पर रिपोलिंग होगी. इसके लिए निर्णय लिया जाएगा कि कब वहां पोलिंग करानी है. जिस पद के बैलेट पेपर में त्रुटि रही है. उसी पद के लिए मतदान होंगे. जिस बूथ पर ईवीएम के कारण गड़बड़ी हुई है, उसी बूथ पर रिपोलिंग होगी. किसी भी दूसरे बूथ या दूसरे पद के लिए रिपोलिंग नहीं होगी.' -डॉ. दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त

यह भी पढ़ें- बाढ़ में डूबे स्कूल को भी बना दिया मतदान केंद्र, सड़क पर टेंट लगाकर हो रही है वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.