बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के विशेष पहल पर मंत्रालय ने पटना एम्स में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए डॉक्टरों के परामर्श पर जरूरतमंदों को रेमडेसिवीर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मौजूदा समय में एम्स दिल्ली में यह व्यवस्था है. पटना सहित देश के अन्य एम्स में भी जहां कोविड-19 संक्रमित का इलाज हो रहा है वहां डॉक्टरों के परामर्श पर जरूरतमंदों को यह उपलब्ध कराया जाएगा.
कराया जाएगा निशुल्क उपलब्ध
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक की. हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना एम्स निदेशक के साथ बैठक में भी इस पर चर्चा की गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि रेमडेसिवीर के लिए एम्स पटना को निर्देशित किया गया है. एम्स पटना रेमडेसिवीर स्टॉक रखेगा. डॉक्टरों के परामर्श पर जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
जरूरतमंदों को मिलेगी मदद
इसकी व्यवस्था हो जाने से जरूरतमंदों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेमडेसिवीर के लिए मरीजों को काफी भागदौड़ करना पड़ता था. इससे परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी. विशेष आवश्यकता होने पर ही डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही यह उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री अश्विनी चौबे ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली.