पटना: केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों में मामूली ढील देने की तैयारी की जा रही है. बिहार के कोरोना संबंधी रेड और ऑरेंज जोन में मामूली ढील मिलने की संभावना है. कोरोना मामले के स्टेट सर्विलांस अफसर डॉ. रागिनी मिश्रा ने बताया कि 20 अप्रैल से राज्य के रेड और ऑरेंज जोन में थोड़ी ढील दी जाएगी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शामिल जिलों में उद्योग धंधों, कृषि कार्य, मनरेगा कार्य, जल संसाधन विभाग के बांधों की मरम्मत, नल जल योजना जैसे कार्यों में ढील दी जाएगी. हालांकि, सामान्य तौर पर यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
'बिहार के 4 जिले रेड जोन में शामिल'
डॉ. रागिनी मिश्रा ने बताया कि बिहार के 4 जिले सिवान, मुंगेर, गया और बेगूसराय रेड जोन में आते हैं. इन जिलों में कोरोना के सर्वाधिक मामले पाए गए हैं. सिवान में अब तक कोरोना के कुल 29 मामले जबकि, मुंगेर में अब तक 22 पॉजिटिव केस पाये गये हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर इन जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है. पटना, गोपालगंज, नवादा, नालंदा, सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली, आरा और बक्सर ऑरेंज जोन में शामिल हैं. वहीं, शेष सभी 24 जिले ग्रीन जोन घोषित किये गये हैं.
'बिना वजह घूमने-टहलने पर मनाही'
जोन के बारे में जानकारी देते हुए रागिनी ने बताया कि 14 दिनों तक किसी भी जिले में कोरोना संक्रमण के कम होने के आधार पर क्रमश: रेड ऑरेंज या ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से लॉक डाउन के बीच कुछ आवश्यक विकास कार्यों में जो ढिलाई दी जा रही है. वह रेड जोन वाले जिलों में प्रभावी नहीं होंगे. ऑरेंज जोन वाले जिलों में मामूली ढील होगी लेकिन इस दौरान बाजार व दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही लोगों को बिना वजह घूमने-टहलने की कोई छूट नहीं होगी.