1. CM नीतीश का निर्देश- 'चतुर्थ कृषि रोडमैप में आधुनिकीकरण और उत्पादों की मार्केटिंग पर दें जोर'
चतुर्थ कृषि रोड मैप को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्य में होनेवाले उत्पादों की ब्रांडिंग तथा कृषि बाजार के विकास को लेकर योजनाबद्ध ढंग से काम करें. आगे पढ़ें पूरी खबर...
2. मधेपुरा के मुरहो PHC में बंध्याकरण की 13 मरीजों को पुआल पर लिटाया, भीषण ठंड में नहीं थे कोई इंतजाम
मधेपुरा के मुरहो पीएचसी में 13 मरीजों का परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन करके छोड़ दिया गया. डॉक्टर अस्पताल से बिना बताए नदारद थे. मरीजों ने जैसे तैसे बेड के नीचे पुआल पर लेटकर रातें काटीं. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई है.
3. डर किस बात की थी..! सेंट्रल टीम पहुंची तो 2023 में एक्सपायर होने वाली दवाइयों को भी कर दिया आग के हवाले
सरकारी अस्पतालों को हर तरीके से दुरुस्त करने की कोशिश जारी है. मरीजों को इलाज से लेकर दवाइयों तक की सुविधा मिले इसके लिए कवायद की जा रही है. वहीं मधेपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज की तस्वीर आज तक नहीं सुधरी है. जब यहां सेंट्रल टीम जांच करने पहुंची तो ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने एक बार फिर से इस अस्पताल को कुव्यवस्था के कटघरे में खड़ा कर दिया है. पढ़ें मधेपुरा से रविकांत की रिपोर्ट...
4. RRB Result: जानें कहां का परिणाम हुआ जारी, कहां का आना है बांकी, कैसे करे चेक
आरआरबी 2022 ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणाम (RRB 2022 Result Released ) घोषित कर दिये गया है. नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर की गई है. अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.
5. हाईकोर्ट ने खारिज की 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिकाएं
पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने याचिकाओं को खारिज कर दिया. इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलीलों को अस्वीकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया.
6. भागलपुरः MDM में कच्चा चावल खिलाने पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, आधे से ज्यादा बच्चों ने फेंका खाना
भागलपुर के एक सरकारी स्कूल में एमडीएम में बच्चों को कच्चा चावल परोसा (uncooked rice in MDM in Bhagalpur ) जा रहा था. बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी इसका विरोध किया और इस बात पर जमकर बवाल काटा. वहीं अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बच्चों को कीड़ा वाला चावल भी खिलाया जाता है. इससे बच्चे अक्सर पेट में दर्द होने की शिकायत करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..
7. उत्पाद विभाग के वाहन से बच्चे को लगी ठोकर, ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए वाहन किया क्षतिग्रस्त
मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हादसा हो गया. उत्पाद विभाग (Munger Excise Department) की गाड़ी से एक बच्चे को ठोकर लग गयी. इसकी सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने गाड़ी में तोड़ फोड़ की. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने आरोप लगाया कि जिस वाहन से ठोकर लगी है उसका ड्राइवर नशे में है. पढ़िये पूरी खबर...
8. Sahitya Akademi Award 2022: हिंदी में बद्री नारायण और मैथिली में अजित आजाद को अवार्ड
साहित्य अकादमी ने गुरुवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 की घोषणा कर दी. हिंदी के लिए बद्रीनारायण को साहित्य अकादमी अवार्ड दिया जाएगा. अकादमी हर साल मान्यता प्राप्त 24 भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट पुस्तकों के लिए वार्षिक पुरस्कारों और अनुवाद पुरस्कार की घोषणा करती है.
9. सहरसा: पुराने विवाद में पूर्व मुखिया के घर पर अपराधियों ने बरसाई गोली, बाल-बाल बची जान
बिहार में अपराथी बेखौफ हो गए हैं. जिसका नतीजा ये है कि अपराधी जब चाहे तब आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. जिले में लगातार अपराध की संख्या में तेजी आ रही है. ताजा मामला सहरसा का है, जहां अपराधियों ने शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद पंडित की पत्नी कंचन देवी के घर (Criminals opened fire in Saharsa) गोलीबारी की. घटना गुरुवार की है. पुलिस करीब तीन घंटे के बाद पहुंची. पुलिस ने वहां से खोखा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर
10. Coronavirus BF 7 Variant : भीड़भाड़ वाले इलाके में रैंडम टेस्ट, हर सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
Bihar Corona Update दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी दहशत फैला दी है. इसे लेकर देश में भी अलर्ट जारी किया गया है. इधर, केंद्र की सलाह के अनुरूप बिहार के हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर औचक कोविड जांच की (Bihar Coronavirus Latest News) जाएगी. बिहार में कोरोना को लेकर बड़ा निर्देश दिया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार COVID 19 मामलों से निपटने के लिए तैयार है. पढ़ें पूरी खबर