ETV Bharat / state

मेवालाल के बहाने RJD का CM पर प्रहार, 'तेजस्वी के बाउंसर से हिट विकेट हो गए नीतीश'

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:16 PM IST

शपथ ग्रहण के चौथे ही दिन शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की छुट्टी हो गई. इसी के साथ विपक्ष को सरकार और खासकर मुख्यमंत्री को घेरने का मौका मिल गया है.

Mavalal Choudhary
BJP

पटना: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को आखिरकार पद छोड़ना पड़ा. उनके इस्तीफे के बाद भी विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है, वहीं सत्ता पक्ष इसे करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की दिशा में उठाया गया कदम बता रहा.

'तेजस्वी के बाउंसर पर नीतीश हिट विकेट'

आरजेडी नेता एजाज अहमद ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के बाउंसर से नीतीश सरकार हिट विकेट हुए हैं. मजबूर होकर सीएम नीतीश कुमार को मेवालाल से इस्तीफा लेना पड़ा. आरजेडी नेता ने मुख्यमंत्री पर शिक्षा व्यवस्था को रसातल में ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अक्सर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन सच तो ये है कि सूबे में हर तरह लूट मची हुई है. कोई ऐसा विभाग नहीं, जहां घपले-घोटाले नहीं हो रहे हैं.

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर आरजेडी-बीजेपी की प्रतिक्रिया

शिक्षा मंत्री का इस्तीफा स्वागतयोग्य- बीजेपी

हालांकि बीजेपी नेता विनोद शर्मा ने मेवालाल चौधरी के मसले पर सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लेना स्वागतयोग्य कदम है. सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि मेवालाल पर अभी केस चल ही रहे हैं. कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है, फिर भी सीएम ने उनसे रिजाइन लेने में तनिक भी देर नहीं की.

'तेजस्वी-सोनिया भी दें इस्तीफा'

बीजेपी नेता विनोद शर्मा ने महागठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर मेवालाल को घेरने वाले विपक्ष के नेताओं को अपनी गिरेबां में जरूर झांकना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव तक जमानत पर हैं, लिहाजा उन्हें भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए.

पटना: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को आखिरकार पद छोड़ना पड़ा. उनके इस्तीफे के बाद भी विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है, वहीं सत्ता पक्ष इसे करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की दिशा में उठाया गया कदम बता रहा.

'तेजस्वी के बाउंसर पर नीतीश हिट विकेट'

आरजेडी नेता एजाज अहमद ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के बाउंसर से नीतीश सरकार हिट विकेट हुए हैं. मजबूर होकर सीएम नीतीश कुमार को मेवालाल से इस्तीफा लेना पड़ा. आरजेडी नेता ने मुख्यमंत्री पर शिक्षा व्यवस्था को रसातल में ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अक्सर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन सच तो ये है कि सूबे में हर तरह लूट मची हुई है. कोई ऐसा विभाग नहीं, जहां घपले-घोटाले नहीं हो रहे हैं.

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर आरजेडी-बीजेपी की प्रतिक्रिया

शिक्षा मंत्री का इस्तीफा स्वागतयोग्य- बीजेपी

हालांकि बीजेपी नेता विनोद शर्मा ने मेवालाल चौधरी के मसले पर सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लेना स्वागतयोग्य कदम है. सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि मेवालाल पर अभी केस चल ही रहे हैं. कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है, फिर भी सीएम ने उनसे रिजाइन लेने में तनिक भी देर नहीं की.

'तेजस्वी-सोनिया भी दें इस्तीफा'

बीजेपी नेता विनोद शर्मा ने महागठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर मेवालाल को घेरने वाले विपक्ष के नेताओं को अपनी गिरेबां में जरूर झांकना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव तक जमानत पर हैं, लिहाजा उन्हें भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.