पटना: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से अन्य पार्टियों का विरोध लगातार जारी है. सरकार के इस कदम के बाद महागठबंधन ने मोदी सरकार तंज कसा है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा.
कश्मीर में परेशान लोग
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए कानून में संशोधन किया गया. लेकिन, वहां की जनता इस संशोधन से कितना स्वतंत्र है इस बात की इल्म सरकार को नहीं है. आखिर कश्मीर में कर्फ्यू क्यों लगा है ? इससे सबसे ज्यादा समस्या जनता को हो रही है.
सीएम नीतीश पर साधा निशाना
आरजेडी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम कहते थे कि 370 हटाने के विरोध में वे शुरू से थे. तो अब ऐसा क्या हो गया जो नीतीश कुमार इस संबंध में अबतक चुप हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया है.
-
RJD ने JDU-BJP गठबंधन को बताया अवसरवादी, कहा- 370 पर विरोध दिखावा https://t.co/2rJpTcJ9EJ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">RJD ने JDU-BJP गठबंधन को बताया अवसरवादी, कहा- 370 पर विरोध दिखावा https://t.co/2rJpTcJ9EJ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 6, 2019RJD ने JDU-BJP गठबंधन को बताया अवसरवादी, कहा- 370 पर विरोध दिखावा https://t.co/2rJpTcJ9EJ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 6, 2019
पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से कश्मीर की जनता कितना खुश है, इस बात की जानकारी सरकार को नहीं है. वहां की जनता की परेशानी इससे और भी बढ़ गई है.