पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अखिरी दिन चुनावी प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आखिरी बार चुनाव लड़ने की बात कही है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम के इस बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता पिछले 15 सालों का हिसाब मांग रही थी. वो हिसाब देना तो दूर, मैदान छोड़कर ही चले गए. अब अगर गलती से अलगी बार चुन लिए जाते हैं तो उन्हों फिर से जनता को जवाब ही नहीं देना पड़ेगा. लेकिन उनके इस तरह के बयान से ऐसा नहीं होगा कि उनकी सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच नहीं होगी. सात निश्चय योजना, शराबबंदी और बाढ़ के समय में जो रहात के लिए पैसे जाते थे उसमें काफी भ्रष्टाचार हुआ है. इन सभी की जांच होगी."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
'नीतीश कुमार का इमोशनल कार्ड हो गया गलत'
इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान से साफ हो गया है कि वो चुनाव हार रहे हैं. यही कारण है कि वो मैदान छोड़कर जा रहे हैं. ये कोई इमोशनल कार्ड नहीं बल्कि सीधा-सीधा मैदान छोड़ना है. इनके इस निर्णय से जेडीयू के नेता बेरोजगार हो जाएंगे. क्योंकि इनके अवाला पार्टी में कोई बड़ा चेहरा बचा ही नहीं है. पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. उनका इमोशनल कार्ड गलत हो गया.
सीएम का बयान
बता दें कि पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और परसों मतदान है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.