ETV Bharat / state

तस्वीरें: जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, 'फैसले पर मुहर लगी सटीक' - विपक्ष पर बीजेपी का निशाना

सियासी तकरार के बीच घाटी में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनके आरोपों को भी खारिज कर दिया है.

reaction-of-bjp-on-celebrating-eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 5:54 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद सभी की निगाहें पाक त्योहार बकरीद पर टिकी हुईं थीं. सियासी तकरार के बीच घाटी में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनके आरोपों को भी खारिज कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता राजीव चौधरी ने कहा कि वहां केंद्र के फैसले पर मुहर लग गयी है. लोग पहली बार खुशनुमा माहौल में त्योहार मना रहे हैं.

कश्मीर समेत देशभर में सोमवार को बकरीद या ईद-अल-अजहा का त्योहार मनाया गया. इस बीच घाटी से कई ऐसी तस्वीर सामने आईं, जिसमें लोग पाक त्योहार को मनाते दिखे. वहीं, नमाज के दौरान लगीं पाबंदियों में भी ढील दी गई और शांतिपूर्वक नमाज का कार्यक्रम हुआ.

eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
नमाज अता करते स्थानीय

बीजेपी ने जाहिर की खुशी
बीजेपी प्रवक्ता राजीव चौधरी ने कहा कि कश्मीर की जनता ने विपक्ष को खारिज कर दिया है. वहां बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगी है. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल कर त्योहार मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नमाज अता करने निकल रही हैं. लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. आज पूरा देश खुश है कि घाटी से आर्टिकल 370 हट चुका है.

बीजेपी प्रवक्ता

देखें तस्वीरें:

1. महिलाओं ने अता की नमाज

reaction-of-bjp-on-celebrating-eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
श्रीनगर से आई तस्वीर

2. सुरक्षाकर्मियों ने दी शुभकामनाएं

eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
बकरीद मनाते जम्मू के लोग

3.गले मिलते पुलिस अधिकारी

eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
पुंछ से आयी तस्वीर

पटना: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद सभी की निगाहें पाक त्योहार बकरीद पर टिकी हुईं थीं. सियासी तकरार के बीच घाटी में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनके आरोपों को भी खारिज कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता राजीव चौधरी ने कहा कि वहां केंद्र के फैसले पर मुहर लग गयी है. लोग पहली बार खुशनुमा माहौल में त्योहार मना रहे हैं.

कश्मीर समेत देशभर में सोमवार को बकरीद या ईद-अल-अजहा का त्योहार मनाया गया. इस बीच घाटी से कई ऐसी तस्वीर सामने आईं, जिसमें लोग पाक त्योहार को मनाते दिखे. वहीं, नमाज के दौरान लगीं पाबंदियों में भी ढील दी गई और शांतिपूर्वक नमाज का कार्यक्रम हुआ.

eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
नमाज अता करते स्थानीय

बीजेपी ने जाहिर की खुशी
बीजेपी प्रवक्ता राजीव चौधरी ने कहा कि कश्मीर की जनता ने विपक्ष को खारिज कर दिया है. वहां बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगी है. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल कर त्योहार मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नमाज अता करने निकल रही हैं. लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. आज पूरा देश खुश है कि घाटी से आर्टिकल 370 हट चुका है.

बीजेपी प्रवक्ता

देखें तस्वीरें:

1. महिलाओं ने अता की नमाज

reaction-of-bjp-on-celebrating-eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
श्रीनगर से आई तस्वीर

2. सुरक्षाकर्मियों ने दी शुभकामनाएं

eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
बकरीद मनाते जम्मू के लोग

3.गले मिलते पुलिस अधिकारी

eid-al-adha-bakrid-in-jammu-and-kashmir
पुंछ से आयी तस्वीर
Intro:पूरे देश नहीं बकरीद का त्यौहार मनाना जा रहा है सबकी नजरें जम्मू कश्मीर पर टिकी है जम्मू कश्मीर में लीलो ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से उत्सवी माहौल में मना रहे हैं भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह केंद्र के फैसले पर मुहर लगी है और लोग पहली बार खुशनुमा माहौल में त्योहार मना रहे हैं


Body:पूरे देश में बकरी त्यौहार मनाया जा रहा है आम और खास सब एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दे रहे हैं सबकी नजर जम्मू कश्मीर पर टिकी है वहां की आम लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को बधाइयां दे रहे और त्यौहार मना रहे हैं


Conclusion:भाजपा प्रवक्ता राजीव चौधरी ने कहा है कि कश्मीर की जनता ने विपक्ष को खारिज कर दिया है और भाजपा की नीतियों पर मुहर लगी है वहां बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल कर त्यौहार मना रहे हैं भाजपा नेता ने कहा कि कश्मीर में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नमाज अता करने निकल रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.