पटना: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद सभी की निगाहें पाक त्योहार बकरीद पर टिकी हुईं थीं. सियासी तकरार के बीच घाटी में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनके आरोपों को भी खारिज कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता राजीव चौधरी ने कहा कि वहां केंद्र के फैसले पर मुहर लग गयी है. लोग पहली बार खुशनुमा माहौल में त्योहार मना रहे हैं.
कश्मीर समेत देशभर में सोमवार को बकरीद या ईद-अल-अजहा का त्योहार मनाया गया. इस बीच घाटी से कई ऐसी तस्वीर सामने आईं, जिसमें लोग पाक त्योहार को मनाते दिखे. वहीं, नमाज के दौरान लगीं पाबंदियों में भी ढील दी गई और शांतिपूर्वक नमाज का कार्यक्रम हुआ.
बीजेपी ने जाहिर की खुशी
बीजेपी प्रवक्ता राजीव चौधरी ने कहा कि कश्मीर की जनता ने विपक्ष को खारिज कर दिया है. वहां बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगी है. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल कर त्योहार मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नमाज अता करने निकल रही हैं. लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. आज पूरा देश खुश है कि घाटी से आर्टिकल 370 हट चुका है.
देखें तस्वीरें:
1. महिलाओं ने अता की नमाज
2. सुरक्षाकर्मियों ने दी शुभकामनाएं
3.गले मिलते पुलिस अधिकारी