पटना: गलवान वैली में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसको लेकर बिहार के एनडीए नेताओं ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है. एनडीए के नेताओं का मानना है कि उनकी चुप्पी ही देश की मदद कर सकती है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शहीद हुए जवानों को पर दुख व्यक्त करते हुए पूछा था कि जवानों को बिना हथियार के कैसे भेज दिया गया? इसके जिम्मेदार कौन हैं? इसपर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो शोरगुल विपक्ष की ओर से मचाया जा रहा है. वो गलत है. राहुल गांधी अपरिपक्व बयान दे रहे हैं.
'एकता में रहे भारतीय दल'
राजीव रंजन ने कहा कि भारत में सभी राजनीतिक दलों को एकजुट रहना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसका फायदा चीन को मिलेगा. राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि राहुल गांधी को जवाब मिल चुका है. उन्होंने कहा कि आधिकारिक बयान आ चुका है. जवानों को निहत्थे भेजे जाने की खबर का देश की सेना ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अनुभव उनके बयानों में नहीं दिखता. देश के संवेदनशील मुद्दों पर अगर वो चुप रहे, तो देश और उनकी पार्टी को ज्यादा मदद मिलेगी.
सफल नहीं हो पाएंगे राहुल गांधी : बीजेपी
बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि विरोधियों का काम है कि सत्ता के लोगों पर आरोप लगाएं. वही काम राहुल गांधी जी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में वो सफल नहीं हो पाएंगे. मैं अपील करता हूं कि वो और उनकी पार्टी देश के साथ खड़े हो.
फायर आर्म्स उल्लंघन
बीजेपी एमएलसी ने कहा कि चीन की तरफ से फायर आर्म्स उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत-चीन के बीच फिजकली इंगेज होने (हथापाई करना) ऐसा एग्रीमेंट है. फायर आर्म्स बैन किया गया है. मुझे ऐसा लगता है कि चीन ने इसका उल्लंघन किया है. भारत गुट निरपेक्ष देश है. हम पहले हमला नहीं करते. संजय पासवान ने कहा कि चीन ने हमें उकसाया है. हम शांत नहीं रहेंगे.
सर्वदलीय बैठक के पहले राहुल गांधी का बयान
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत चीन के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी. इस बैठक के पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने 3 बातें लिखी, '1. गलवान में चीन का हमला सोची-समझी साजिश थी. 2. सरकार गहरी नींद में थी, उसने समस्या को नहीं समझा. 3. शहीद हुए जवानों ने इसकी कीमत चुकाई.
-
कौन ज़िम्मेदार है? pic.twitter.com/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कौन ज़िम्मेदार है? pic.twitter.com/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2020कौन ज़िम्मेदार है? pic.twitter.com/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2020
राहुल गांधी के अन्य बयान
इससे पहले गुरूवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो रिलीज किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'हमारे जवान बिना हथियारों के शहीद होने के लिए क्यों भेज दिए गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वहीं, बुधवार को राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनसे सीधा सवाल पूछा. राहुल गांधी ने अपने रिट्वीट में लिखा, 'आप चीन का नाम क्यों नहीं ले रहे. भारतीय सेना को बेइज्जत क्यों कर रहे हैं?'
राहुल गांधी के इन्हीं बयानों पर बिहार एनडीए के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.