पटना: राजधानी में जेडीयू के राज्य पदाधिकारियों की बैठक (JDU Meeting) हो रही है. इसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हैं. मीटिंग में दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बड़ा बयान दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर पार्टी कहे तो मैं पद छोड़ दूंगा.
इसे भी पढ़ें- RCP को आपने बधाई नहीं दी? CM नीतीश-अरे ये सब छोड़िए ना..
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के साथ उनका वर्षों का साथ और संबंध रहा है. अगर पार्टी कहे तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि संगठन है तभी मैं मंत्री हूं, मैं फिर से संगठन का काम करने के लिए तैयार हूं, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद चलेगा तो मैं शनिवार और रविवार को पार्टी का काम करूंगा.
"केंद्रीय मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार और मेरे बीच संबंध खराब नहीं हुए हैं, बल्कि और मजबूत हुए हैं. मेरे और उनके बीच के संबंध कभी खराब नहीं हो सकते. मैं तो IAS अधिकारी था. उनका ही PS था. उन्हीं के चलते राजनीति में आया और आज यहां तक पहुंचा हूं. नीतीश जी ने हमेशा मेरा समर्थन किया. एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू होगा तो पार्टी जिसको कहेगी उसको अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दूंगा."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार के कामकाज की चर्चा करने का निर्देश दिया. वहीं विपक्ष के द्वारा किए जाने वाले हमले और दुष्प्रचार को लेकर भी उन्होंने पार्टी के नेताओं को सतर्क किया.
इधर, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के साथ में रिश्ते में खटास की खबरों पर कहा कि यह कंफ्यूजन है. ऐसी कोई बात नहीं है. आरसीपी सिंह के साथ उनकी लगातार बातचीत होती है. और वे दोनों साथ बैठकर चाय भी पीये हैं.
इसे भी पढ़ें-जबरा जोड़ी में दरार... तभी तो ललन सिंह बोले- एक मंत्री बनना नीतीश का नहीं RCP सिंह का फैसला
जदयू प्रदेश कमेटी के गठन के बाद पहली बार कर्पूरी सभागार में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े तो वही उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सहित सभी पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में शामिल हुए. लेकिन पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान चर्चा में रहे ललन सिंह जदयू की बैठक से गायब रहे. वहीं, हाल ही में मुख्य प्रवक्ता बनाए गए विधान पार्षद नीरज कुमार भी नदारद रहे.