ETV Bharat / state

'रामचरितमानस पर भड़काऊ बयान देने की बजाय काम कर लीजिए'- RCP सिंह की शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को सलाह - ईटीवी भारत बिहार

'बिहार सरकार लोगों को भटकाने के लिए बेकार के मुद्दे लेकर आती है. माननीय मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले हैं. क्या यात्रा करेंगे? कौन सी समस्या का निवारण करेंगे, खुद समस्या बन गए हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.' पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने रामचरितमानस को लेकर चंद्रशेखर के विवादित बयान पर निशाना साधा है.

RCP Singh advised Education Minister Chandrashekhar
RCP Singh advised Education Minister Chandrashekhar
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:52 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

पटना: जनता दल यूनाइटेड से बागी हुए आरसीपी सिंह इन दिनों बिहार के तमाम जिलों में दौरा कर रहे हैं और आगामी चुनाव की तैयारियां जोर शोर से कर रहे हैं. ऐसे में मकर संक्रांति के मौके पर पुनपुन में एक कार्यक्रम के आयोजन में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोई काम नहीं कर रही है. यह सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान को लेकर भी निशाना साधा.

पढ़ें- Ramcharitmanas controversy:'शिक्षा मंत्री पर क्या करना है RJD जाने..' ललन सिंह ने रामचरितमानस विवादित बयान से झाड़ा पल्ला

शिक्षा मंत्री को आरसीपी सिंह की सलाह: आरसीपी सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए कहा कि रामचरितमानस का भारत में एक स्थान है. लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ी कर रहे हैं. आप लोगों को भटकाइये मत. बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, आपका दायित्व है इसपर ध्यान दें. इसपर तो ध्यान देना नहीं है.

Education Minister Chandrashekhar
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

'नीतीश के किसी भी मंत्री को काम से नहीं मतलब': आरसीपी सिंह ने कहा कि 40 हजार करोड़ का मंत्री का बजट है, लेकिन कुछ नहीं कर रहे हैं. नीतीश के किसी भी मंत्री को काम में रुचि नहीं है. जनता को दिग्भ्रमित करने का शिगूफा रोज चलाते रहते हैं और लोग उसी में उलझे रहते हैं.

'लोग सरकार से हैं नाराज': आरसीपी सिन्हा ने कहा बिहार के हालात इन दिनों ठीक नहीं है. एक तरफ जहां क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है, वहीं सियासत भी कुछ इस कदर हो रही है कि बिहार के तमाम जिलों में लोग मंत्री से नाराज चल रहे हैं. विभाग के पदाधिकारी नाराज चल रहे हैं.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कही थी ये बात: बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर बोलते हुए कहा था , 'रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया. मनुस्मृति को बाबा साहब अंबेडकर ने इसलिये जलाया क्योंकि वह दलितों और वंचितों के हक छीनने की बातें करती है.' शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के इस बयान के बाद देश की राजनीति में बवाल मचा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

पटना: जनता दल यूनाइटेड से बागी हुए आरसीपी सिंह इन दिनों बिहार के तमाम जिलों में दौरा कर रहे हैं और आगामी चुनाव की तैयारियां जोर शोर से कर रहे हैं. ऐसे में मकर संक्रांति के मौके पर पुनपुन में एक कार्यक्रम के आयोजन में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोई काम नहीं कर रही है. यह सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान को लेकर भी निशाना साधा.

पढ़ें- Ramcharitmanas controversy:'शिक्षा मंत्री पर क्या करना है RJD जाने..' ललन सिंह ने रामचरितमानस विवादित बयान से झाड़ा पल्ला

शिक्षा मंत्री को आरसीपी सिंह की सलाह: आरसीपी सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए कहा कि रामचरितमानस का भारत में एक स्थान है. लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ी कर रहे हैं. आप लोगों को भटकाइये मत. बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, आपका दायित्व है इसपर ध्यान दें. इसपर तो ध्यान देना नहीं है.

Education Minister Chandrashekhar
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

'नीतीश के किसी भी मंत्री को काम से नहीं मतलब': आरसीपी सिंह ने कहा कि 40 हजार करोड़ का मंत्री का बजट है, लेकिन कुछ नहीं कर रहे हैं. नीतीश के किसी भी मंत्री को काम में रुचि नहीं है. जनता को दिग्भ्रमित करने का शिगूफा रोज चलाते रहते हैं और लोग उसी में उलझे रहते हैं.

'लोग सरकार से हैं नाराज': आरसीपी सिन्हा ने कहा बिहार के हालात इन दिनों ठीक नहीं है. एक तरफ जहां क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है, वहीं सियासत भी कुछ इस कदर हो रही है कि बिहार के तमाम जिलों में लोग मंत्री से नाराज चल रहे हैं. विभाग के पदाधिकारी नाराज चल रहे हैं.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कही थी ये बात: बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर बोलते हुए कहा था , 'रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया. मनुस्मृति को बाबा साहब अंबेडकर ने इसलिये जलाया क्योंकि वह दलितों और वंचितों के हक छीनने की बातें करती है.' शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के इस बयान के बाद देश की राजनीति में बवाल मचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.