पटना: एनडीए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है. वहीं, पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने 2 लाख 84 हजार 6 सौ 57 वोटों से जीत हासिल किये हैं. उन्होंने इस जीत का श्रेय पटना साहिब की जनता को देते हुए उनका नमन किया. वहीं, उन्होंने कहा यह मेरे लिए गौरव भरा पल है.
पटना साहिब की जनता से विकास का वादा
रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा की उनके नेतृत्व में देश मे नई लोकतांत्रिक क्रांति हुई है. चुनाव के दौरान आशा बनाम अवसरवाद का मुद्दा था . इसलिए देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है उसे स्वीकार किया है. रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब के जनता से वादा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं सक्रिय रहूंगा. उन्होंने कहा मेट्रो परियोजना मेरी ही प्रयास से आया है और स्मार्ट सिटी का प्रयोजन या एयरपोर्ट में सुविधा बढ़ाये जाने योजनाओं में भी मैंने सक्रिय भूमिका निभायी है.
पटना का ढांचागत रूप से किया जायेगा विकास- रविशंकर
केंद्रिय मंत्री ने जीत के बाद क्षेत्र की पांच प्राथमिकता बताते हुए कहा पटना को ढांचागत रूप से विकास करूंगा. आईटी क्षेत्र में और विकास का काम किया जाएगा. पटना के नालों की स्थिति सुधारी जाएगी. साथ ही हाइवे को और बेहतर बनाने का काम किया जाएगा. अपने चुनाव प्रचार में कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुध्न सिन्हा का नाम लिए बिना ही हमला करते हुए कहा कि ना मैंने पहले उनका नाम लिया है और अब ना ही लूंगा.