पटना: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को हटा दिया गया है. लेकिन अभी भी इन मुद्दों पर सियासत जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के केरल में दिये गये बयान की केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पी चिदंबरम इस मुद्दे को लेकर लोगों को भड़का रहे हैं.
सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पी चिदंबरम के दिए गए बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम ने भड़काऊ बयान दिया है. कश्मीर में आर्टिकल 370 पर लिया गया फैसला देशहित में है.
चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी वहां के लोगों के साथ भेदभाव होता था. इतने सालों में लगभग 42 हजार से अधिक लोग कश्मीर में मारे गए हैं. इसमें मुसलमान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सेना के जवान फैयाज खान को कश्मीर में ही किडनैप कर मार दिया गया. इसके अलावा भी कई मुसलमान जवानों को वहां मार दिया गया. तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किस बात को लेकर इतनी बयानबाजी कर रहे हैं.
'370 पर फैसला देश के हित में'
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आर्टिकल 370 पर लिया गया फैसला देश हित में है. इसकी आड़ में वहां पर मुसलमानों के साथ भी ना इंसाफी होती थी. इसके अलावा कश्मीर में अन्य समुदाय के लोगों को आरक्षण का भी कोई लाभ नहीं मिलता था. केन्द्रीय मंत्री ने पी. चिदंबरम पर 35 A को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चिदंबरम बताएं कि जम्मू-कश्मीर में ऐसा कौन सा कानून था जिसमें कश्मीर की मुस्लिम लड़की यदि किसी दूसरे राज्य में शादी कर ले तो उसका सारा अधिकार खत्म हो जाएगा? मुझे लगता है कि चिदंबरम के पास इसका कोई जवाब नहीं है.