ETV Bharat / state

Sasaram Violence Case: 'सरकार दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है'.. जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर BJP का हमला - पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद

सासाराम हिंसा मामले में शुक्रवार की रात बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने कहा कि सरकार को 1 महीने बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने की याद आती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

Ravi Shankar Prasad
Ravi Shankar Prasad
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 6:24 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

पटना: सासाराम सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. इसपर राजनीति शुरू हो गई है. पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पुलिस को पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने में इतना वक्त क्यों लगा. यह घटना नीतीश सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाती है.

पढ़ें- Sasaram Violence Case: पूर्व BJP विधायक जवाहर प्रसाद समेत दो लोग गिरफ्तार, अबतक 63 आरोपी अरेस्ट

जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर रविशंकर ने उठाए सवाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नीतीश सरकार ने जो भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है, वह दुखद है. मैं इस घटना की तीखी भर्त्सना करता हूं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि कार्रवाई करने में 1 महीने का वक्त क्यों लग गया.

"यह नीतीश सरकार का दोहरा चरित्र है. सरकार पूरे तौर पर दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है, जनता इसका जवाब देगी."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

क्या है पूरा मामला? दरअसल रामनवमी के अगले दिन सासाराम और नालंदा में दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान हिंसा की आग में कआ घर जले. पुलिस प्रशासन को हालात काबू में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दंगे के दौरान फायरिंग और पथराव की घटना में कई लोग जख्मी हुए थे. वहीं पूरे मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद का नाम भी सामने आया था. लेकिन घटना के 1 महीने बाद पुलिस ने जवाहर प्रसाद को उनके आवास से बीती रात गिरफ्तार किया. साथ ही दो और लोगों को भी पकड़ा गया है. सासाराम हिंसा मामले में अबतक पुलिस ने कुल 63 आरोपी को पकड़ा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

पटना: सासाराम सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. इसपर राजनीति शुरू हो गई है. पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पुलिस को पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने में इतना वक्त क्यों लगा. यह घटना नीतीश सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाती है.

पढ़ें- Sasaram Violence Case: पूर्व BJP विधायक जवाहर प्रसाद समेत दो लोग गिरफ्तार, अबतक 63 आरोपी अरेस्ट

जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर रविशंकर ने उठाए सवाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नीतीश सरकार ने जो भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है, वह दुखद है. मैं इस घटना की तीखी भर्त्सना करता हूं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि कार्रवाई करने में 1 महीने का वक्त क्यों लग गया.

"यह नीतीश सरकार का दोहरा चरित्र है. सरकार पूरे तौर पर दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है, जनता इसका जवाब देगी."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

क्या है पूरा मामला? दरअसल रामनवमी के अगले दिन सासाराम और नालंदा में दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान हिंसा की आग में कआ घर जले. पुलिस प्रशासन को हालात काबू में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दंगे के दौरान फायरिंग और पथराव की घटना में कई लोग जख्मी हुए थे. वहीं पूरे मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद का नाम भी सामने आया था. लेकिन घटना के 1 महीने बाद पुलिस ने जवाहर प्रसाद को उनके आवास से बीती रात गिरफ्तार किया. साथ ही दो और लोगों को भी पकड़ा गया है. सासाराम हिंसा मामले में अबतक पुलिस ने कुल 63 आरोपी को पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.