पटनाः केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. राहुल के दक्षिण भारत के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के फेसले पर रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अमेठी में डूबते जहाज को देखकर कप्तान ही भाग गया.
वायनाड गए राहुल
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने जो भ्रम और असत्य का जाल फैलाया था, उसकी सच्चाई अब सामने आ गई है. इससे अमेठी में उनकी जड़ें हिलने लगी हैं. इस कारण असहाय और असुरक्षित राहुल गांधी अमेठी को छोड़कर दक्षिण भारत के वायनाड चले गए हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी से वायनाड तक की यात्रा से पता चलता है की हवा किस ओर बह रही है. उन्होंने कहा कि वायानाड में 49.4% मुस्लिम और 1% हिंदू का. इससे यह साफ दिखता है कि राहुल गांधी को खुद को बचाने के लिए अल्पसंख्यकों का सहारा लेना पड़ रहा है.भाजपा नेता ने राहुल गांधी को चुनावी हिंदू बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव में हिंदू बनने का ढोंग करते हैं.
राहुल गांधी से सवाल, सबरीमाला पर क्या है स्टैंड
रविशंकर ने सवाल किया कि अगर राहुल गांधी दक्षिण भारत की संस्कृति बचाने गए हैं तो बताएं कि सबरीमासला पर उनका स्टैंड क्या है? वामपंथ का अपना स्टैंड है तो भाजपा का स्टैंड भी स्पष्ट है. अब कांग्रेस दक्षिण कर संस्कृति से जुड़े इस मामले पर अपना रूख साफ करें.