पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना जंक्शन पर शनिवार रात यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया. साथ ही पटना-मोकामा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन का ठहराव हरदास बिगहा में किया गया है. इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने पटना जंक्शन के पास दूध व्यवसाईयों के विस्थापित होने के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया. सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताते हुए समस्या का निदान करने की बात कही.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पटना जंक्शन के बाहर दूध मार्केट हुआ करता था. वह दूध मार्केट के लिए आवाज उठाते रहे हैं. शुरुआत के दिनों से और इसके निर्माण में उन्होंने अपने पैसे भी लगाए थे. रामकृपाल यादव ने डीआरएम रंजन ठाकुर से अनुरोध किया कि रेलवे की किसी जमीन पर दूध व्यवसायियों को जगह दी जाए. दूध मार्केट यहां की पहचान रही है.
दूध व्यवसाईयों का होगा पुनर्वास
सांसद रामकृपाल के अनुरोध को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गंभीरता से लिया है. अपने संबोधन में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने दूध व्यवसायियों के पुनर्वास के लिए विधायक नितिन नवीन के साथ बात की है. वह क्षेत्र के सांसद हैं और उन्हें भी दूध व्यवसाईयों की चिंता है. रविशंकर प्रसाद आश्वासन दिलाते हुए कहा कि नगर निगम से भी बात चल रही है. नगर निगम ने जल्द ही जमीन ढूंढकर दूध मार्केट पुनः स्थापित करने की बात कही है.
मंडी ध्वस्त कर बना है एंट्री और एग्जिट गेट
आपको बता दें कि पटना जंक्शन के उत्तरी छोर पर दूध मंडी हुआ करता था. जिसे ध्वस्त कर नया एंट्री और एग्जिट गेट बनाया गया है. रेल सुविधाओं की शुरुआत के समय कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव विधायक, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और डीआरएम रंजन ठाकुर मंच पर मौजूद रहे.