पटना: बिहार में एक बार फिर से चूहा चर्चा में आ गए है. शराबखोरी और सरकारी पुल में सेंधमारी के बाद इस बार चूहों ने पटना के बोरिंग रोड के एक ज्वेलरी शॉप में अपना कमाल दिखाया. घटना महाशिवरात्रि की रात की है.
पटना के बोरिंग रोड स्थित नवरत्न ज्वेलर्स के मालिक ने अपने दुकान को बंद किया. दुकान बंद करने के दौरान हीरे के टॉप को वह शोकेस में रखना भूल गया. फिर क्या था, रात करीब 10:45 बजे चूहा काउंटर पर चढ़ा और एक पैकेट में रखे हीरे के टॉप्स को लेकर बड़ी आसानी से भाग निकला.
21 हजार काडायमंड टॉप्स गायब
चूहे ने करीब 21 हजार के डायमंड टॉप्स पर अपना काम किया. जब अगले दिन ज्वेलर्स शॉप के मालिक धीरज दुकान पहुंचे तो उन्हें हीरे के टॉप्स गायब मिले. उन्होंने अपने दुकान में कार्यरत स्टाफ से इस बाबत पूछताछ की और जब दुकान के स्टाफ ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सारा मामला साफ हो गया.
नहीं कराया गया कोई कम्पलेन
दुकान मालिक ने बताया कि इस बाबत उन्होंने किसी तरह की कोई कंप्लेन दर्ज नहीं की है. यह भगवान शिव की कोई लीला रही होगी. भगवान गणेश को भेजकर माता पार्वती के लिए हीरे का टॉप्स मंगवाया होगा. हम खुशी-खुशी चूहे द्वारा किए गए इस कार्य को स्वीकार करते हैं.