ETV Bharat / state

अब बिहार में चूहा ने हीरे को किया गायब, देखें CCTV - पुलिस

चूहे ने करीब 21 हजार के डायमंड टॉप पर अपना काम किया. दुकान मालिक ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की कोई कंप्लेंन दर्ज नहीं की है. यह भगवान शिव की कोई लीला रही होगी.

चूहा
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 3:33 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से चूहा चर्चा में आ गए है. शराबखोरी और सरकारी पुल में सेंधमारी के बाद इस बार चूहों ने पटना के बोरिंग रोड के एक ज्वेलरी शॉप में अपना कमाल दिखाया. घटना महाशिवरात्रि की रात की है.


पटना के बोरिंग रोड स्थित नवरत्न ज्वेलर्स के मालिक ने अपने दुकान को बंद किया. दुकान बंद करने के दौरान हीरे के टॉप को वह शोकेस में रखना भूल गया. फिर क्या था, रात करीब 10:45 बजे चूहा काउंटर पर चढ़ा और एक पैकेट में रखे हीरे के टॉप्स को लेकर बड़ी आसानी से भाग निकला.

चूहा और दुकान मालिक का बयान.

21 हजार काडायमंड टॉप्स गायब
चूहे ने करीब 21 हजार के डायमंड टॉप्स पर अपना काम किया. जब अगले दिन ज्वेलर्स शॉप के मालिक धीरज दुकान पहुंचे तो उन्हें हीरे के टॉप्स गायब मिले. उन्होंने अपने दुकान में कार्यरत स्टाफ से इस बाबत पूछताछ की और जब दुकान के स्टाफ ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सारा मामला साफ हो गया.

नहीं कराया गया कोई कम्पलेन
दुकान मालिक ने बताया कि इस बाबत उन्होंने किसी तरह की कोई कंप्लेन दर्ज नहीं की है. यह भगवान शिव की कोई लीला रही होगी. भगवान गणेश को भेजकर माता पार्वती के लिए हीरे का टॉप्स मंगवाया होगा. हम खुशी-खुशी चूहे द्वारा किए गए इस कार्य को स्वीकार करते हैं.

पटना: बिहार में एक बार फिर से चूहा चर्चा में आ गए है. शराबखोरी और सरकारी पुल में सेंधमारी के बाद इस बार चूहों ने पटना के बोरिंग रोड के एक ज्वेलरी शॉप में अपना कमाल दिखाया. घटना महाशिवरात्रि की रात की है.


पटना के बोरिंग रोड स्थित नवरत्न ज्वेलर्स के मालिक ने अपने दुकान को बंद किया. दुकान बंद करने के दौरान हीरे के टॉप को वह शोकेस में रखना भूल गया. फिर क्या था, रात करीब 10:45 बजे चूहा काउंटर पर चढ़ा और एक पैकेट में रखे हीरे के टॉप्स को लेकर बड़ी आसानी से भाग निकला.

चूहा और दुकान मालिक का बयान.

21 हजार काडायमंड टॉप्स गायब
चूहे ने करीब 21 हजार के डायमंड टॉप्स पर अपना काम किया. जब अगले दिन ज्वेलर्स शॉप के मालिक धीरज दुकान पहुंचे तो उन्हें हीरे के टॉप्स गायब मिले. उन्होंने अपने दुकान में कार्यरत स्टाफ से इस बाबत पूछताछ की और जब दुकान के स्टाफ ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सारा मामला साफ हो गया.

नहीं कराया गया कोई कम्पलेन
दुकान मालिक ने बताया कि इस बाबत उन्होंने किसी तरह की कोई कंप्लेन दर्ज नहीं की है. यह भगवान शिव की कोई लीला रही होगी. भगवान गणेश को भेजकर माता पार्वती के लिए हीरे का टॉप्स मंगवाया होगा. हम खुशी-खुशी चूहे द्वारा किए गए इस कार्य को स्वीकार करते हैं.

Intro:बिहार में एक बार फिर से चूहे चर्चा में आ गए हैं शराब खोरी और सरकारी पुल में सेंधमारी के बाद इस बार चूहों ने पटना के बोरिंग रोड के एक ज्वेलरी शॉप में अपना हाथ साफ किया, घटना महाशिवरात्रि की रात की है जब पटना के बोरिंग रोड स्थित नवरत्न ज्वेलर्स के मालिक ने अपने दुकान को बंद किया और दुकान बंद करने के बाद हीरे के टॉप को वह शेफ में रखना भूल गया, फिर क्या करीब 10:45 बजे रात को चूहा उनके काउंटर पर चढ़ता है और एक पैकेट में रखे हीरे के टॉप्स को लेकर बड़ी आसानी से भाग निकलता है


Body:दरअसल पटना के बोरिंग रोड भगवती शरण एनक्लेव स्थित नवरत्न ज्वेलर्स में देर रात दुकान में घुसे चूहे ने शिवरात्रि की रात चूहे ने करीब 21 हजार के डायमंड टॉप लेकर चम्पत हो गया , वही जब अगले दिन ज्वेलर्स शॉप मालिक धीरज दुकान पहुचे तो उन्हें हीरे के टॉप्स गायब मिले तो उन्होंने अपने दुकान में कार्यरत स्टाफ से इस बाबत पूछताछ की और जब दुकान के स्टाफ ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सारा मामला साफ हो गया ,चूहे की सारी करतूत सिसिटीबी में कैद हो गई ...


Conclusion:दुकान के स्टाफ में जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर से दिखा चूहा दुकान में रखें हीरे के टॉप्स के पैकेट को बड़ी बारीकी से उठाता है और लेकर चंपत हो जाता है...

हालांकि इस बाबत दुकान मालिक ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं की है यह भगवान शिव की कोई लीला रही होगी उन्होंने भगवान गणेश को भेजकर माता पार्वती के लिए हीरे का टॉप्स मंगवाया होगा हम खुशी खुशी चूहे द्वारा किए गए इस कार्य को स्वीकार करते हैं..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.