नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक लड़की की हत्या के विरोध में राष्ट्रवादी जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष राम ईश्वर पोद्दार ने पश्चिमी दिल्ली के सुखबीर नगर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंककर विरोध जताया.
'सीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा'
राम ईश्वर पोद्दार ने कहा कि मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके में रहने वाली एक लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी और मक्के के खेत में शव को फेंक दिया गया था. आरोप है कि पहले भी अपराधी के बारे में शिकायत कि जा चुकी थी, जिसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अगर समय रहते प्रशासन कार्रवाई करता तो यह घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा की अगर मुख्यमंत्री जनता की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भारती ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. पुतला दहन के दौरान कुशेश्वर पोद्दार, रंजीत पोद्दार, रामसागर पोद्दार, श्याम पोद्दार, विकास कुमार और रवि पोद्दार सोशल डिस्टेंस बनाकर मौजूद रहे.