पटना: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी से मुलाकात की. अपने संसदीय क्षेत्र में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 के मसौढ़ी- पुनपुन सेक्शन के अकौना मोड़ और डुमरी मौजा के घेरा खंदा और सुखवा खंदा के पास अंडरपास के निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने बताया अंडरपास नहीं बनने से सैकड़ों किसानों और आम जनता को काफी क्षति हो रही है.
ये भी पढ़ें : Phagu Chauhan Meet Amit Shah : राज्यपाल फागू चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की मुलाकात
स्थानीय जनता में काफी रोष: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा की वॉटर बॉडीज भी अवरुद्ध हो रहा है. जिससे स्थानीय जनता में काफी रोष है. दो बार हमने भी निरीक्षण किया है. वहीं एनएचआई के पीडी गया के अधिकारियों ने बताया है कि अंडरपास का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में किसानों और आम जनता के हित में अंडरपास देना बेहद जरूरी है.
"मांग पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है." -रामकृपाल यादव, सांसद,पाटलिपुत्रा
नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के मांग पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. दरअसल पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर मसौढ़ी पुनपुन सेक्शन में अकौना मोड़ और जट डुमरी मौजा में घेरा खंदा एवं सखवा खंदा के पास अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर लगातार स्थानीय जनता में आक्रोश चल रहा है वही रामकृपाल ने लोगों को भरोसा जताया है कि मंत्री जी से आश्वासन मिला है जल्दी उसकी उचित दिशा में कार्रवाई होगी