पटना: राजधानी पटना के पुनपुन में 28 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला शुरू हुआ. 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन होगा. आज शुक्रवार 6 अक्टूबर को पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का जायजा लेने के लिए सांसद रामकृपाल यादव पुनपुन पिंडदान स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने कचरा की पेटी में पर्यटन विभाग की पितृपक्ष मेले की किताब देकर भड़क उठे. अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
इसे भी पढ़ेंः Pitru Paksha mela: पुनपुन में पितृपक्ष मेले की तैयारी पूरी, 40 जगहों पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी की ड्यूटी
"प्रत्येक साल जिला प्रशासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन विधि व्यवस्था में बहुत शिकायत आती है. शुक्रवार को इसी का जायजा लेने आये थे, जहां पर कचरा के डिब्बे में पर्यटन विभाग के द्वारा पितृपक्ष मेले की जानकारी देते हुए धार्मिक किताब रखी हुई थी."- रामकृपाल यादव, सांसद
रात में पुलिस के नहीं होने की शिकायत: मेले के नोडल पदाधिकारी को सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पुनपुन में जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, जिस वजह से जगह-जगह पर बने हुए चेंजिंग रूम ध्वस्त हो गए हैं. उसे अविलंब वैकल्पिक तौर पर बनाया जाए और पिंडदानियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखा जाए. राम कृपाल ने कहा कि पिंडदानियों की ओर से शिकायत मिली थी कि रात में यहां पर कोई पुलिस और मजिस्ट्रेट नहीं रहते हैं.
40 जगहों पर पुलिस और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्तः बता दें कि प्रशासन ने मेला से पहले इसकी तैयारी को लेकर कई दावे किये गये थे. सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस वालों की तैनाती, साफ-सफाई आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई थी. सभी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया था कि 40 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.