पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में महागठबंधन के दलों में बैचेनी बढ़ती जा रही है. सभी दलों के नेता बारी-बारी से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. महागठबंधन में खींचतान देख सत्ता दल के नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है.
बीजेपी सांसद ने ली चुटकी
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि महागठबंधन के सभी नेता सीएम पद के दावेदार हैं. उन्होंने जीतन राम मांझी की दावेदारी पर बोलते हुए कहा कि अब महागठबंधन बचा ही कहां है. महागठबंधन में हालत यह है कि इस गठबंधन में शामिल हर नेता एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं. रामकृपाल यादव ने महागठबंधन को 'लटबंधन' करार दिया.
-
पूर्वे बोले- मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत विचार, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/mIaBdxbzh9 pic.twitter.com/cwlx9c8JWq
">पूर्वे बोले- मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत विचार, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/mIaBdxbzh9 pic.twitter.com/cwlx9c8JWqपूर्वे बोले- मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत विचार, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/mIaBdxbzh9 pic.twitter.com/cwlx9c8JWq
मांझी और तेजस्वी का नाम सामने
बता दें कि महागठबंधन में सीएम उम्मीदवार को लेकर होड़ मची हुई है. एक तरफ जहां आरजेडी तेजस्वी का नाम बता रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताया है. मांझी ने मीडिया में बयान देते हुए साफ तौर से कहा था कि तेजस्वी में अभी क्षमता नहीं है कि वह मुख्यमंत्री बनें.