नई दिल्ली/पटना: पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओर पाटलीपुत्र से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से बिहार के ऊपर कृपादृष्टि डालने को कहा है. आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में रुग्ण उद्योगों के लिए सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों के बारे में जानकारी मांगी. वहीं उन्होंने प्रदेश में नए उद्योगों को लगाने की मांग भी केन्द्रीय मंत्री से की.
ये भी पढ़ें: 'भूल से भी कोई जदयू को बंगाल में वोट नहीं देगा, वहां प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी'
बिहार पर कृपादृष्टि बनाए केन्द्र
लोकसभा में अपनी बात को रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार-झारखंड विभाजन के दौरान बिहार के सभी सरकारी उपक्रम झारखंड चले गए. नतीजतन आज बिहार की 11 करोड़ की आबादी बेरोजगारी एवं भुखमरी से परेशान है. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार वहां की जनता को इससे निकालने की कोशिश कर रही है लेकिन फिर भी नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सदन के माध्यम से केंद्र सरकार को बिहार की स्थिति से अवगत कराते हुए यहां नए उद्योग स्थापित करने की मांग को प्रमुखता से रखा.
बिहार में भी लग सकेंगे उद्योग
रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में नए उद्योग लगने से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे पलायन कम होगा और गरीबी दूर होगी. राज्य में आर्थिक समृद्धि आएगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र की भाजपा सरकार इस दिशा में पहल करेगी. बिहार में नए उद्योग स्थापित होने से बिहार सशक्त बनेगा एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत का सपना भी पूरा होग. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की 11 करोड़ की बड़ी आबादी है. वहां सरकार बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी से जनता को निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन निकल नहीं पा रही है. केंद्र सरकार अगर कृपादृष्टि डाले तो बिहार में भी उद्योग लग सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 'लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेनानंद गिरी से की मुलाकात
ऑर्गनाइज्ड फ्रेंडली पॉलिसी पर काम जारी
बीजेपी सांसद के इस सवाल पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि हम इन्वेस्टमेंट को लेकर ऑर्गनाइज्ड फ्रेंडली पॉलिसी बनाने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जहां तक याद हे बिहार में पहली बार इन्वेटमेंट को लेकर जो प्रयास किए गए है उसके परिणाम अच्छे आए हैं.