पटना: राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा की चुनाव का समय आते ही कांग्रेस के नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. जो गलत है. उन्होंने कहा कि किसी को भी संवैधानिक पद में रहते हुए, इस तरह का ट्वीट करना या बयानबाजी करना शोभा नहीं देता है.
रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि यह ट्वीट और बयानबाजी वैसे नेता कर रहे हैं, जिसकी पार्टी ने देश मे 60 साल राज किया और जनता को कुछ नहीं दिया. आज उन्हें देश में बेरोजगारी दिखती है. ये कैसे होगा 60 साल राज करने वाले, 6 साल राज करने वाले नरेंद्र मोदी जी से हिसाब मांगे.
जनता फिर देगी जवाब-रामेश्वर चौरसिया
रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण का मामला हो या डिफेंस का मामला हो या अन्य विदेश नीति. सभी में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और इसकी चर्चा पूरे विश्व में होती है. विपक्ष में बैठे लोगों को इन सब चीजों का अंदाजा ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है. देश की जनता सब कुछ देख रही है और यह भी जानती है कि किस सरकार ने किस हालात में देश के लिए, देश की जनता के लिए, किस तरह के काम किए हैं. ऐसे अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेता और उसके पार्टी को बिहार चुनाव में जनता फिर से जवाब देगी.