ETV Bharat / state

गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र RJD का विरोध मार्च, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी

रामचंद्र पूर्वे ने सरकार से मांग की है कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जाए. सरकारी स्कूल में छात्रों के लिए संसाधनों की व्यवस्था हो.

पटना
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 5:37 PM IST

पटना: विधानसभा का मॉनसून सत्र खत्म होते ही छात्र राजद ने शिक्षा को लेकर सीएम आवास का घेराव किया. साथ ही राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इसको लेकर राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार के लिए शर्म की बात है कि बदहाल शिक्षा के लिए छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेज प्रताप के नेतृत्व में हजारों छात्र सड़कों पर उतरे हैं. बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. इंटर की पढ़ाई स्कूलों में ही कर दी गई है. सभी स्कूलों में शिक्षक की घोर कमी है. वहां कंप्यूटर लैब और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है.

पटना
प्रदर्शन कर रहे छात्र

'पीयू को मिले केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा'
इसके साथ ही पूर्वे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब छात्र पढ़ते हैं. वहां पढ़ाई नहीं होने से उनका भविष्य अधर में लटक जाता है. रामचंद्र पूर्वे ने सरकार से मांग की है कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जाए. सरकारी स्कूल में छात्रों के लिए संसाधनों की व्यवस्था हो.

राजद नेता रामचंद्र पूर्वे का बयान

पुलिस ने बरसाई लाठियां
बता दें कि राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र राजद ने विरोध मार्च निकाला. पटना पुलिस ने उन्हें इनकम टैक्स के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोका तो छात्र उग्र हो गए. सभी पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. प्रतिबंधित क्षेत्र में बढ़ रहे राजद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई.

पटना: विधानसभा का मॉनसून सत्र खत्म होते ही छात्र राजद ने शिक्षा को लेकर सीएम आवास का घेराव किया. साथ ही राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इसको लेकर राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार के लिए शर्म की बात है कि बदहाल शिक्षा के लिए छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेज प्रताप के नेतृत्व में हजारों छात्र सड़कों पर उतरे हैं. बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. इंटर की पढ़ाई स्कूलों में ही कर दी गई है. सभी स्कूलों में शिक्षक की घोर कमी है. वहां कंप्यूटर लैब और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है.

पटना
प्रदर्शन कर रहे छात्र

'पीयू को मिले केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा'
इसके साथ ही पूर्वे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब छात्र पढ़ते हैं. वहां पढ़ाई नहीं होने से उनका भविष्य अधर में लटक जाता है. रामचंद्र पूर्वे ने सरकार से मांग की है कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जाए. सरकारी स्कूल में छात्रों के लिए संसाधनों की व्यवस्था हो.

राजद नेता रामचंद्र पूर्वे का बयान

पुलिस ने बरसाई लाठियां
बता दें कि राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र राजद ने विरोध मार्च निकाला. पटना पुलिस ने उन्हें इनकम टैक्स के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोका तो छात्र उग्र हो गए. सभी पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. प्रतिबंधित क्षेत्र में बढ़ रहे राजद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई.

Intro:बिहार में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को लेकर राजद कार्यालय से आज सैकड़ों की संख्या में छात्र राजद नेताओं ने विरोध प्रदर्शन निकाला दरअसल बिहार में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र राजद का आज मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम था हाथों में राजद का झंडा और सरकार विरोधी नारे लिखकर सैकड़ों की संख्या में छात्र राजद कार्यकर्ता पटना के इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे हालांकि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और जमकर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर लाठियां चटकाई है लाठीचार्ज के बाद उग्र हुए छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर रोड़े बरसाए रोड़े बरसा रहे छात्र नेताओं को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और इस प्रदर्शन के दौरान कई छात्र राजद के कार्यकर्ताओं को पटना पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है


Body:भाई बिहार की गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि बिहार में शिक्षा करके चली गई है मुख्यमंत्री अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं और छात्रों का भविष्य अधर में धकेल रहे हैं और इसी को लेकर आज ग्रामीण इलाका उसे छात्र राजद के कार्यकर्ता पहुंचे हैं


Conclusion:रामचंद्र पूर्वे ने आगे बताया कि आज बिहार में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को लेकर दूरदराज से आए छात्रों को भी सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा ....


रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि हमारी मांगे हैं कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए , स्कूल कॉलेजों में शिक्षकों का जो अभाव है उसे जल्द पूरा किया जाए, सरकारी स्कूल कॉलेजों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाए ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.