ETV Bharat / state

Ramadan 2023: रमजान का रोजा आज से, इस बार रमजान में 5 जुमे की होगी नमाज - since when ramadan

देशभर में रमजान का पवित्र महीना शुक्रवार ( Ramadan 2023 ) 24 मार्च से शुरू हो रहा है. मुस्लिम समुदाय को मानने वाले एक महीने तक रोजा रखते हैं. इस्लाम में Ramadan के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. रमजान के बाद ईद मनाई जाती है. इस साल ईद 22 या 23 अप्रैल को मनाई जाएगी, जो चांद दिखने पर निर्भर करेगा.

Ramadan 2023
Ramadan 2023
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 11:58 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 6:14 AM IST

पटनाः देशभर में रमजान का पवित्र महीना शुक्रवार ( Ramadan 2023) 24 मार्च से शुरू हो रहा है. रमजान का चांद बुधवार को देश के किसी भी हिस्से में नहीं देखा गया. इसी कारण शुक्रवार से रमजान की शुरुआत होगी. पहला रोजा शुक्रवार को ही रखा जाएगा. इस बार रमजान के दौरान पांच जुमा (शुक्रवार) होंगे. यह जानकारी इमारत ए शरिया और खानकाह मिजिबिया ने दी है. बताया कि गुरुवार रात से तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Ramadan 2023 : कल से शुरू हो रहा माह-ए-रमजान, जानिए रोजे रखने के फायदे व सावधानी

क्या है रोजा का महत्वः रमजान माह में रोजा रखने के लिए सूर्य उगने से पहले सेहरी की जाती है. सेहरी में लोग खाते हैं. सेहरी के बाद दुआ पढ़ी जाती है, जिसके बाद से रोजा शुरू हो जाता है. रोजा शुरू होने के बाद रोजेदार एक बूंद पानी भी नहीं पीते हैं. शाम के समय नमाज से ठीक पहले इफ्तार यानी रोजा खोलने का समय होता है. इस वक्त एक साथ कई लोग मिलकर रोजा खोलते हैं.रमजान में पूरे दिन भर में पांच बार की नमाज़ और कुरान पढ़ना भी जरूरी माना जाता है.

सरकारी दफ्तर में ड्यूटी टाइम में बदलावः रोजा को देखते हुए बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सहूलियत देने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम कर्मी सुबह 1 घंटे पहले आएंगे और शाम में 1 घंटे पहले चले जाएंगे. साल 2020 से बिहार सरकार द्वारा इस संबंध में सर्रकुलर जारी किया जा रहा है. उसी पत्र के आलोक में सरकार ने ताजा फैसला लिया गया है. हालांकि इसे लेकर बिहार में सियासत भी जारी है.

पटनाः देशभर में रमजान का पवित्र महीना शुक्रवार ( Ramadan 2023) 24 मार्च से शुरू हो रहा है. रमजान का चांद बुधवार को देश के किसी भी हिस्से में नहीं देखा गया. इसी कारण शुक्रवार से रमजान की शुरुआत होगी. पहला रोजा शुक्रवार को ही रखा जाएगा. इस बार रमजान के दौरान पांच जुमा (शुक्रवार) होंगे. यह जानकारी इमारत ए शरिया और खानकाह मिजिबिया ने दी है. बताया कि गुरुवार रात से तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Ramadan 2023 : कल से शुरू हो रहा माह-ए-रमजान, जानिए रोजे रखने के फायदे व सावधानी

क्या है रोजा का महत्वः रमजान माह में रोजा रखने के लिए सूर्य उगने से पहले सेहरी की जाती है. सेहरी में लोग खाते हैं. सेहरी के बाद दुआ पढ़ी जाती है, जिसके बाद से रोजा शुरू हो जाता है. रोजा शुरू होने के बाद रोजेदार एक बूंद पानी भी नहीं पीते हैं. शाम के समय नमाज से ठीक पहले इफ्तार यानी रोजा खोलने का समय होता है. इस वक्त एक साथ कई लोग मिलकर रोजा खोलते हैं.रमजान में पूरे दिन भर में पांच बार की नमाज़ और कुरान पढ़ना भी जरूरी माना जाता है.

सरकारी दफ्तर में ड्यूटी टाइम में बदलावः रोजा को देखते हुए बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सहूलियत देने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम कर्मी सुबह 1 घंटे पहले आएंगे और शाम में 1 घंटे पहले चले जाएंगे. साल 2020 से बिहार सरकार द्वारा इस संबंध में सर्रकुलर जारी किया जा रहा है. उसी पत्र के आलोक में सरकार ने ताजा फैसला लिया गया है. हालांकि इसे लेकर बिहार में सियासत भी जारी है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.