पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद राजनीति गलियारों में सन्नाटा पसर गया है. उनके देहांत के बाद कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.
रामविलास पासवान ने जताया दुख
रामविलास पासवान ने ट्वीट के जरिए अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. सुषमा जी का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और आपके परिवार को यह दुःख सहने का संबल दें.'
-
पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। सुषमा जी का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और आपके परिवार को यह दुःख सहने का संबल दें। #sushma_swaraj pic.twitter.com/tfmqPAki7P
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। सुषमा जी का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और आपके परिवार को यह दुःख सहने का संबल दें। #sushma_swaraj pic.twitter.com/tfmqPAki7P
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 6, 2019पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। सुषमा जी का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और आपके परिवार को यह दुःख सहने का संबल दें। #sushma_swaraj pic.twitter.com/tfmqPAki7P
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 6, 2019
चिराग ने की संवेदना प्रकट
सांसद चिराग पासवान ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि बेहतरीन व्यक्तित्व की धनी, मुखर वक्ता और लाखों के लिए प्रेरणादायक अब हमारे बीच नहीं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें.
-
कुछ दिन पूर्व आदरणीय @SushmaSwaraj जी से उनके आवास पर मुलाक़ात हुई थी।आज उनकी निधन ख़बर मिलते ही उस दिन की सभी बातें ध्यान आ रही है।बेहतरीन व्यक्तित्व की धनी व मुखर वक़्ता व लाखों के लिए प्रेरणदायक अब हमारे बीच नहीं हैं।ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा शान्ति प्रदान करे। https://t.co/8OD5sZ4c89 pic.twitter.com/6E6pyjMKjR
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुछ दिन पूर्व आदरणीय @SushmaSwaraj जी से उनके आवास पर मुलाक़ात हुई थी।आज उनकी निधन ख़बर मिलते ही उस दिन की सभी बातें ध्यान आ रही है।बेहतरीन व्यक्तित्व की धनी व मुखर वक़्ता व लाखों के लिए प्रेरणदायक अब हमारे बीच नहीं हैं।ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा शान्ति प्रदान करे। https://t.co/8OD5sZ4c89 pic.twitter.com/6E6pyjMKjR
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) August 6, 2019कुछ दिन पूर्व आदरणीय @SushmaSwaraj जी से उनके आवास पर मुलाक़ात हुई थी।आज उनकी निधन ख़बर मिलते ही उस दिन की सभी बातें ध्यान आ रही है।बेहतरीन व्यक्तित्व की धनी व मुखर वक़्ता व लाखों के लिए प्रेरणदायक अब हमारे बीच नहीं हैं।ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा शान्ति प्रदान करे। https://t.co/8OD5sZ4c89 pic.twitter.com/6E6pyjMKjR
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) August 6, 2019
दिल का दौरा उठने से हुआ निधन
बता दें कि 67 वर्षीय सुषमा स्वराज को मंगलवार की रात अचानक दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत काफी नाजुक थी. जिसके कुछ देर बाद उनके निधन की खबर सामने आई.